India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 ENG vs NED: विश्व कप का आज मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा। ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। अब नीदरलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 340 रन बनाने होंगे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले पावरप्ले में 1 विकेट के नुकासन पर 70 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 15 रन बनाए, डेविड मलान ने 87 रनों की अहम पारी खेली। जो रुट ने 28 रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स ने 51 न बनाए। हैरी ब्रूक ने 11 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू सका।
England vs Netherlands 2023
नीदरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो बास डी लीडे ने 3 विकेट लिए। आर्यन दत्त और लोगन वान बीक ने 2-2 विकेट लिए। पॉल वान मीकेरेन ने एक विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद।
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात