होम / Cricket World Cup 2023 NZ vs SA Highlights: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर , न्यूजीलैंड को मिली 190 रन से हार

Cricket World Cup 2023 NZ vs SA Highlights: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर , न्यूजीलैंड को मिली 190 रन से हार

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 1, 2023, 10:10 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 NZ vs SA Highlights:इस समय पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जवाब में कीवी टीम को 190 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। उम्मीद थी कि कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब 388 रनों का पीछा करते हुए पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उम्मीद जा रही थी कि यह मैच भी काफी रोमांचक होगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को प्रोटियाज के सामने रनों से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में कीवी टीम की यह तीसरी हार है। अगर कीवी टीम अपना हार का सिलसिला नहीं तोड़ती है, तो उसकी सेमीफाइन की उम्मीदों के झटका लग सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाड क्विंटन डि कॉक ने और रासी वान डेर डुसेन ने शतकीय पारी खेली है। डि कॉक ने अपनी 116 गेंदो की पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के के साथ 114 रन की पारी खेली। वहीं, डुसेन ने 118 गेंदों में 133 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और पांच छक्के जड़े हैं। कप्तान बावुमा ने 28 गेंदो पर 24 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। वहीं डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रन पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इन फॉर्म बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 2 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार बने। इसके बाद नवोदित कीवी स्टार रचिन रवींद्र को आउट कर यानसेन के प्रोटियाज को दूसरी सफलता दिलाई। मार्को यानसेन और केशव महाराज ने मैच में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाए हैं।


इस मुकाबले की लाइव अपडेट्स के लिए जुडे रहें…


08:13PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score: 

केशव महाराज ने मिचेल सैंटनर ने चलता किया। मिचेल सैंटनर ने 18 गेंदों पर 7 रन बनाए, न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 100 रन है।

07:44PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score:  

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, टीम के कप्तान टॉम लाथम पवेलियन लौट गए हैं। स्कपीडस्टर रबाडा ने टॉम लाथम का शिकार कर कीवी को चौथा झटका दिया। टॉम लाथम ने 15 गेंदों पर 4 पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन है.

07:11PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score: 

न्यूजीलैंड को रचिन रवीन्द्र के रूप में दूसरा झटका लगा, इससे पहले डेवोन कॉनवे के बाद अब रचिन रवीन्द्र सस्ते में आउट गए हैं। मार्को यॉन्सेन ने ही प्रोटियाज को दूसरी सफलता दिलाई है। न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन है।


06:45PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका डेवोन कॉनवे के रूप मे लगा है। कीवी ओपनर बल्लेबाज कॉनवे 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवैलियन लौट चुके हैं। साउथ अफ्रीका को मार्को यॉन्सेन ने पहली सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 14 रन।


05:17PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score:

क्विंटन डी कॉक के बाद वान डैर डुसैन ने शतकीय पारी खेली है। विश्व कप के दौरान वान डैर डुसैन का दूसरा शतक है। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 42 ओवर के बाद 2 विकेट पर 254 रन है।

05:05PM, 01-11-2023

NZ Vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। डि कॉक शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट चुके हैं। इस समय क्रीज पर डुसेन औऱ मिलर मौजूद हैं। डुसन अपने शतक के करीब हैं।

04:16PM, 01-11-2023

NZ Vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। इस समय 30 ओवर के बाद, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के खोकर 155 रन है। विकटकीपर बल्लेबाज डिकॉक 72 रन बनाकर और वैन डेर 55 के स्कोर क्रीज पर डटे हुए हैं।


02:55PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score: 12 ओवर में 54 रन

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 54 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट कप्तान बावुमा के रूप में गिरा है। डिकॉक 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

02:38PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score: 8.3: ट्रेंट बोल्ट ने टेम्बा बावुमा को चलता किया। ट्रेंट बोल्ट ने दक्षिण अफ़्रीका को पहला झटका दिया है। बावुमा पहली स्लिप में डेरिल मिशेल के हाथों में अपना कैच दे बैठते हैं।


02:19PM, 01-11-2023

NZ vs SA Live Score: पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने पांच ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टेम्बा बावुमा और क्विंटन डि कॉक मौजूद हैं।


प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्टबेंचलॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

यह भी पढ़ें:

Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेगा यह स्टार खिलाड़ी, जानिए किसकी लेगा जगह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Same Sex Marriage: इराक में समलैंगिक संबंध अब अपराध, नियम तोड़ने पर मिलेगी इतने साल जेल की सजा -India News
JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से कर सकते हैं अप्लाई-Indianews
Ship Damaged: रूस से भारत जा रहा जहाज बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से क्षतिग्रस्त, हूतियों ने किया था अटैक- Indianews
New York Earthquake: न्यूयॉर्क की धरती फिर कांपी, रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता का आया भूकंप -India News
Uttar Pradesh: अब तुम मेरी पत्नी नहीं…, भाई द्वारा रेप के बाद शख्स ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश- Indianews
Short Term Course After 12th: 12वीं पास के बाद कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, तुरंत ही मिलेगी नौकरी-Indianews
MDH Spices: मसालों में कीटनाशकों से कैंसर होने के आरोप बेबुनियाद, एमडीएच ने सभी आरोपों को किया खारिज -India News
ADVERTISEMENT