वैभव शुक्ला, नई दिल्ली | FIFA lift the suspension of AIFF : भारतीय फुटबॉल फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पर 15 अगस्त को लगाए निलंबन को हटा लिया है। फीफा ने इस निलंबन को स्थगित करने के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इस विज्ञप्ति में फीफा ने बताया है कि “भारतीय फुटबॉल संघ का सस्पेंशन 25 अगस्त से हटा दिया गया है। साथ ही पहले से तय हुआ अंडर-17 महिला वर्ल्डकप 2022 का आयोजन अब भारत में ही होगा।”
बता दें कि बीते 15 अगस्त को फीफा ने एआईएफएफ को थर्ड पार्टी के दखल की वजह से सस्पेंड कर दिया था। लेकिन अब दस दिन के बाद इसे हटा दिया है। फीफा ने प्रेस रिलीज में कहा, ”फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है. यह प्रतिबंध थर्ड पार्टी के दखल की वजह से लगाया गया था।”
FIFA lift the suspension of AIFF
सस्पेंशन हटने के बाद एआईएफएफ ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि “अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन तय समय पर ही होगा। यह 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 के बीच में आयोजित होगा।”
एआईएफएफ से सस्पेंशन समाप्त होने के बाद कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ”भारतीय फुटबॉल का सबसे काला समय आखिरकार खत्म हो गया है। 15 अगस्त की मध्यरात्रि को एआईएफएफ पर लगा निलंबन फीफा ने हटा लिया है। हम ऐसे कठिन समय में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए फीफा और एएफसी, विशेष रूप से एएफसी महासचिव दातुक सेरी विंडसर जॉन को ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं।”
ये भी पढ़ें : भारतीय रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर खंड पर वंदे भारत ट्रेन का कर रहा परीक्षण
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube