संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की एकदिवसीये श्रृंखला का पहला मुकाबला आज लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे श्रृंखला से पहले भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत चुका है।
अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर है। आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला है। इस मैच में भारत की टीम जीत हांसिल करके वनडे सीरीज की शुरुआत भी शानदार अंदाज में करना चाहेगी।
हालांकि भारत के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। लेकिन भारत टी-20 सीरीज में शानदार जीत हांसिल करके आ रहा है। इसलिए भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी ऊपर होगा।
भारत को अपने अनुभवी खिलाड़ियों से लंबी पारी की उम्मीद होगी। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। इस सीरीज में इन खिलाड़ियों का फॉर्म में आना भारत के दृश्टिकोण से काफी अच्छी खबर होगी।
वहीं इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में साधारण प्रदर्शन किया था। लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 17 रन से जीत दर्ज की थी।
अब देखना यह होगा कि वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन/मैट पार्किंसन, रीस टॉपली
ये भी पढ़ें : टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.