इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
NZ beat NAM in Big Match of T20 World Cup : न्यूजीलैंड के 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई। नामीबिया के बल्लेबाजों ने शुरू के ओवर्स में अच्छे रन बनाए। सातवें ओवर में जिमी नीशन ने माइकल वॉन को आउट किया। आठवें ओवर में सैंटनर ने बार्ड को आउट किया। नौवें ओवर में सोढी ने इरासमस को आउट किया। 14वें ओवर में साउदी ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड विज को आउट किया। लेकिन टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई । नामीबिया ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 463 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मार्टिन गप्टिल 18 रन बनाकर डेविड वीस के शिकार बने। वहीं डैरिल मिचेल 19 रन पर बेरनार्ड स्कोल्ट्ज की गेंद पर वैन लिंगेन को कैच थमा बैठे। तीसरा झटका नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को 28 रन पर बोल्ड कर दिया। डेवन कान्वे 17 रन बनाकर रन आउट होकर वापस लौटे। जिसके बाद जिमी नीशम और फिलिप ने पारी को संभाला। नीशम ने 23 गेंद पर 35 रन और फिलिप ने 21 गेंद खेलकर 39 रन की पारी खेली।
NZ beat NAM in Big Match of T20 World Cup
शारजाह की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है, अत: यहां स्कोर भी बड़ा बनता है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस मैदान पर अपनी स्पीड को लगातार बदलने वाले गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है। यहां स्पिनरों और तेज गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 6.79 और 6.92 रहा है। लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में शारजाह की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकती है और पिछले कुछ मैचों के परिणाम को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। और इस वर्ल्ड कप में ज्यादतर मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं।
नामीबिया ने सुपर-12 के अपने पहले ही मुकाबले में स्काटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद उसे अगले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में भले ही नामीबिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।
टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था और सबसे ज्यादा प्रभावित नामीबिया के आलराउंडर डेविड वीसे ने किया था। जिन्होंने बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। आज के मैच में भी नामीबिया न्यूजीलैंड से हार गया। जिसके बाद अब नामीबिया को अपना आखिरी मुकाबला भारत के साथ खेलना है। विश्व कप में दोनों टीमों पहली बार आमने-सामने हुई हैं। NZ beat NAM in Big Match of T20 World Cup
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवन कान्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।
स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जैन निकोल लोटी इटन, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेजे स्मिट, कार्ल बिकेस्टोक, रुबेन ट्रंपलमैन और बेरनार्ड स्कोल्ट्ज।
Connect With Us : Twitter Facebook