टीम इंडिया हॉकी विश्व कप में अपना तीसरा मैच खेल रही है। आज उसका मुकाबला पूल डी में वेल्स से है। मुकाबले में भारत 1-0 से आगे चल रही है। भारत को मैच के 23वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला। टीम इंडिया पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाई, लेकिन गेंद जब दोबारा टीम इंडिया के पास आई तो शमशेर ने जबरदस्त शॉट लगाया। गेंद सीधे गोलपोस्ट में चली गई। खास बात ये है कि यदि इंडिया को क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करनी है तो 8-0 से इस मुकाबले को अपने नाम करना होगा।