India vs New Zealand ODI: श्रेयस अय्यर फिटनेस टेस्ट के आख़िरी पड़ाव पर हैं और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया में वापसी के बेहद करीब हैं. सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को बड़ा पॉजिटिव संकेत दिया है.
Shreyas Iyer Comeback
Shreyas Iyer injury update: टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह अगले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जब तक कि कोई आखिरी समय में चोट की समस्या न हो जाए.
अय्यर बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह 30 दिसंबर तक वहीं रहेंगे.
अय्यर 2 जनवरी को जयपुर में मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी टीम से जुड़ेंगे और शनिवार, 3 और 6 जनवरी को खेलने वाले हैं. इसके बाद वह 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे, जो 11 जनवरी को वडोदरा में शुरू होगी.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, ‘हमें श्रेयस के बारे में अच्छी खबरें मिल रही हैं. उनके 3 और 6 जनवरी को मुंबई के लिए 2 मैच खेलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. फाइनल शेड्यूल CoE से क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा, लेकिन जयपुर में उन मैचों को खेलने के लिए संकेत पॉजिटिव हैं.’
पहले की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अय्यर ने 23 दिसंबर को मुंबई में लगभग एक घंटे तक बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद वह आगे के मूल्यांकन के लिए CoE गए थे.
गंभीर चोट से उभरने के बाद अय्यर पहले ही रेगुलर फिजिकल ट्रेनिंग और जिम सेशन में लौट आए थे. पेट में लगी चोट के कारण अय्यर को मैदान से बाहर रहना पड़ा था, जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ और मुंबई के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों में नहीं खेल पाए थे.
अय्यर की वापसी भारत के लिए एक बड़ा बूस्ट है, जिससे मैनेजमेंट को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्लान पक्के करने में मदद मिलेगी. रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के टॉप फॉर्म में होने से, अय्यर की नंबर 4 पर वापसी मिडिल ऑर्डर को मज़बूत करेगी.
उनकी गैरमौजूदगी में, ऋतुराज गायकवाड़ को इस भूमिका में आज़माया गया था और उन्होंने शतक भी बनाया था, लेकिन दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को प्लेइंग XI में फिट करना मुश्किल साबित हो सकता है.
सेलेक्टर्स CoE से अय्यर के लिए ज़रूरी क्लीयरेंस मिलने के बाद टीम को फाइनल कर सकते हैं, जिसकी घोषणा जनवरी के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है.
Kendriya Vidyalaya Vs JNV Vs Model School: भारत के कई परिवार बेहतर सरकारी शिक्षा की…
AR Rahman: ए.आर. रहमान ने कहा कि हाल के सालों में उन्हें कम काम मिल…
Mauni Amavasya Vrat 2026: आज पूरे देश में मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. इस…
Mauni Amavasya: शनिवार दोपहर को मेला क्षेत्र में भीड़ उमड़ने की वजह से पुलिस और…
JEE Main 2026 Exam: सही समय पर माता-पिता का भरोसा, शिक्षकों का मार्गदर्शन और दोस्तों…
GRAP 4 Invoked In Delhi NCR: दिल्ली में मौसम की खराब स्थिति के कारण हालात…