Team India Squad Announcement For T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट फैंस के शनिवार (20 दिसंबर) का दिन बड़ा ही खास होने वाला है. साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे भारत के स्क्वाड की घोषणा करेंगे. इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया फरवरी में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेगी. इस टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम होना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में रखती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से रिंकू सिंह को बाहर कर दिया गया था. ऐसे में देखना होगा कि क्या उन्हें वापस स्क्वाड में शामिल किया जाएगाा. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल से टीम इंडिया का उप-कप्तानी भी छीनी जा सकती है.
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव लगभग पिछले एक साल से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि वह टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं, जिसके कारण वह टीम में लगातार बने हुए हैं. भले ही सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि साल 2025 में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकल पाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल भारत में होने वाला वर्ल्ड कप कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है. उनकी उम्र भी 35 साल हो चुकी है. ऐसे में टीम के सेलेक्टर किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने पर विचार कर सकते हैं.
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टीम में होना लगभग तय है. हालांकि फिर भी यह सवाल है कि क्या उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के मैच में प्लेइंग-11 में मौका दिया जाएगा. अगर शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हैं, तो संजू को मौका नहीं मिलेगा. भारतीय टीम संजू की जगह विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को प्राथमिकता दे सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि संजू को इलेवन में मौका मिलेगा या फिर नहीं. वहीं, शुभमन गिल का टीम में होना तय है. अगर गिल टीम इंडिया के उप-कप्तान चुने जाते हैं, तो वह टी20 वर्ल्ड में वे अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. इससे संजू को मौका नहीं मिलेगा. गिल के टी20 फॉर्मेट में खेलने का अंदाज काफी अलग है. वह पारी की शुरुआत में समय लेते हैं, जिससे टीम के रन रेट पर असर पड़ता है. बता दें कि शुभमन गिल ने पिछले 18 टी20 पारियों में सिर्फ 377 रन बनाए हैं.
मौजूदा समय में भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वहीं, दूसरी ओर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पुणे में खेले गए फाइनल में 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. ईशान मौजूदा सीजन में मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 200 का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले. हालांकि फिर भी टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं है, क्योंकि ओपनर की जगह के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन सबसे मजबूत दावेदार हैं. हालांकि ईशान किशन की 15 सदस्यीय स्क्वाड में सरप्राइज एंट्री हो सकती है.
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत की टी20 टीम में लंबे समय से जायसवाल को मौका नहीं दिया जा रहा है, जबकि उन्होंने टी20 में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से टीम इंडिया में ओपनिंग पोजीशन को लेकर कई खिलाड़ी दावा ठोक रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद…
LPG Cylinder Price Cut News: सरकार नए साल पर गृहणियों को शानदार गिफ्ट दे सकती…
Dhurandhar Box Office Collection Day 15: रिलीज के 15 दिन बाद भी रणवीर सिंह की…
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में…
दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस नियमन के लिए नया कानून लागू हुआ है. हालांकि,…
FASTag से गलत टोल कटौती के मामले बढ़ रहे हैं। गाड़ी घर पर होने के…