संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में आज सुपर-12 के दूसरे मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। टी20 में सबसे खतरनाक मानी जाने वाली वेस्टइंडीज का अभ्यास मैच में निराशाजनक रहा है। वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम के हाथ हार ही लगी थी।
लेकिन अभ्यास मैच को लेकर वेस्टइंडीज की टीम को कम नहीं आंका जा सकता। वेस्टइंडीज इस फार्मेट में सबसे ज्यादा बार यानि दो बार चैंपियन रह चुकी है। तो वहीं दूसरी और इंग्लैंड की टीम को भी कम आंकना सही नहीं होगा। इंग्लैंड की टीम हाल ही में वनडे फार्मेट के वर्ल्ड कप की विजेता भी है। तो वहीं इंग्लैंड ने भी एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया हुआ है।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। तो वहीं इस मैच में रोमांच बढ़ने का एक कारण यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में जीता था। इस आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 19 रनों की जरुरत थी तो वहीं सभी इस मैच को इंग्लैंड के पक्ष में जाता देख रहे थे।
लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को चार गेंदों में चार छक्के लगाकर खिताब को वेस्टइंडीज के नाम कर दिया था। अब देखना यह होगा कि क्या इंग्लैंड इस हार का बदला ले पाएगी या फिर से डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहेगा। हांलाकि बेन स्टोक्स इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं है।
Also Read : Ind and Pak Fans Ready for Great Match मिलिए पाकिस्तान के मशहूर चाचा से, जिन्होंने धोनी को बोला I Love You
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के पास अच्छे व आक्रमक बल्लेबाजों की कमी नहीं है। इंग्लैंड की बात करें तो इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर और लिविंगस्टन जैसे बल्लेबाजों का टीम में होना टीम के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को दर्शाता है। हांलाकि इंग्लैंड को जहां आलराउंडर्स बेन स्टोक्स और सैम करन की कमी खलेगी।
तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम के पास टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज हैं। अब देखना होगा कि इस मैच में कौन-सी टीम के बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं व छक्कों की बरसात करते हैं।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेद मैकाय, लेंडल सिमंस, रवि रामपाल, आंद्रे रसेल, ओशाने थामस, हेडन वाल्श जूनियर और अकील हुसैन।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टाम कुर्रन, क्रिस जार्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन राय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Also Read : T20 World Cup में आज होगा सुपर-12 का पहला मुकाबला, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका होगीं आमने- सामने
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.