Anil Sharma slams rahul tejashwi: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली दिए जाने की घटना को लेकर आज कहा कि बिहार की धरती से पीएम मोदी की माँ को गाली देने से बिहार के लोग मर्माहत हैं।
Anil Sharma slams rahul tejashwi PM Narendra Modi mother insult
Anil Sharma on PM Narendra Modi mother insult: बिहार के दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की माँ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। भाजपा नेताओं ने इस घटना को बिहार की संस्कृति और परंपरा पर हमला बताते हुए कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने सोमवार को पटना में प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार की धरती से पीएम मोदी की माँ को गाली देने से न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लोग मर्माहत हैं।
अनिल शर्मा ने दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबसे लंबा शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने इन वर्गों के लिए ठोस काम नहीं किया और मंडल कमीशन का भी विरोध किया। भाजपा नेता ने एनडीए महिला मोर्चा द्वारा घोषित 4 सितंबर के बिहार बंद के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यह बंद महिलाओं और समाज के सम्मान के लिए है और इसमें सभी वर्गों को साथ देना चाहिए।
UK–Schengen Visa Alert: VFS Global वीजा सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी में है. यूके और…
Delhi capitals vs Gujarat giants: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 4…
पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती…
Tulsi Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ…
Income Tax Update: आयकर अधिनियम, 2025 से संबंधित नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा…
India vs New Zealand 1st ODI: पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान…