Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा के मौत की पहेली उलझती जा रही है. पहले मौत हुई, फिर इंजेक्शन लगने की बात आई और अब साधु के सुसाइड नोट पोस्ट करने की बात. देखें क्या है पूरा मामला.
साध्वी प्रेम बाईसा
Sadhvi Prem Baisa: राजस्थान के एक प्रसिद्ध कथावाचक या धार्मिक उपदेशक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी है. शव मिलने के बाद एक से बढ़कर एक मामला लगातार उलझता जा रहा है. पहले इंजेक्शन, सुसाइड नोट और एक कथित साधु की भूमिका. ये सारे कई सवाल खड़े कर रहे हैं. पुलिस और जांच टीम जुटी है लेकिन अभी गुत्थी सुलझी नहीं है.
फेमस कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली थीं. बिते बुधवार को उनका संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाता है. प्रेम बाईसा को आश्रम से ब्रोन डेड हालत में प्रेक्षा अस्पताल में लाया गया. अस्पताल ने यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके शव को वापस आरती नगर स्थित आश्रम ले जाया गया.
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत ऐसे समय पर हुई है जब कुछ समय पहले उनका एक वीडिय वायरल हुआ था. अपने आखिरी संदेश में उन्होंने मरने के बाद ‘न्याय’ की उम्मीद जताते हुए दुनिया को अलविदा करने की बात कही. खैर इस मामले में पुलिस और जांच टीम लगी हुई है, जल्द चीजों के बारे में पता चल जाएगा.
साध्वी प्रेम बाईसा के पिता का कहना है कि डेक्सोना इंजेक्शन लगाने के बाद साध्वी की मौत हुई है. इसके बाद इंजेक्शन लगाने वाले कंपाउंडर को गिरफतार कर लिया गया. इंजेक्शन के खोल को जब्त कर लिया गया. साथ हीं आश्रम को सील कर दिया गया. इंजेक्शन के मामले में ऐसा बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के 5 मिनट बाद ही साध्वी प्रेम बाईसा की मौत हो जाती है.
मौत के बाद अब सुसाइड नोट पर भी सवाल आ रहे हैं. जिस मोबाइल से सुसाइड नोट पोस्ट किया गया उसे फोरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया गया है. साध्वी के पीता का दावा है कि साध्वी के कहने पर ही एक साधु ने ये सुसाइड नोट पोस्ट किया था. पोस्ट मौत के 4 घंटे बाद हुई.
Assam Miya Controversy: असम में मियां और मुसलमान के फर्क ने 2026 चुनाव से पहले…
2026 के आंकड़े बताते है कि रियलिटी शो जीतना ही सब कुछ नहीं है. अरिजीत…
World Record: आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़…
Vidya Balan Intimate Cream: भारत में जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी…
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मात्र 5,000 रुपये में अपने पहले तीन विज्ञापनों की शूटिंग की…
Appendicitis Problem:अगर आपके भी पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द, बुखार, उल्टी और भूख…