Live
Search
Home > राज्य > राजस्थान > नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, Jaipur में हाईटेंशन लाइन से बस में  लगीआग, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, Jaipur में हाईटेंशन लाइन से बस में  लगीआग, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Jaipur Bus Accident: अक्टूबर के महीने में ये 5 बड़ा बस हादसा है, जब जयपूर की बस हाईटेंशन लाइन से टक्करा गई. इस हादसे में 3 लोग बुरी तरह झुलस के मर गए और 10 लोग घायल है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 28, 2025 13:42:26 IST

Rajasthan Bus Fire Incident: राजस्थान में जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. टकराव के तुरंत बाद बस में करंट फैल गया और देखते ही देखते बस में आग लग गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. मृतक सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

 जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर क्षेत्र में हुआ।.बस में कुल 65 मजदूर सवार थे, जिन्हें टोडी स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम के लिए लाया जा रहा था. रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया. टकराने के बाद पूरे वाहन में बिजली का झटका फैल गया और बस धधक उठी. बस में रखे कई गैस सिलेंडर भी इस हादसे की गंभीरता बढ़ाने का कारण बने. बिजली के करंट के बाद आग ने सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया और लगातार धमाके होने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने में ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मदद की.

 मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में लंबा समय लगा क्योंकि सिलेंडरों के ब्लास्ट से लपटें बढ़ती जा रही थीं. जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल, जयपुर रेफर किया गया. डॉक्टरों की टीम बर्न यूनिट में अलर्ट पर रही और सभी घायलों का तुरंत इलाज शुरू किया गया.

मृतकों की पहचान

अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में नसीम (50 वर्ष) पुत्र अली हुसैन और उनकी बेटी सहीनम (20 वर्ष), दोनों पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. तीसरे मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है. सभी लोग मजदूरी के लिए जयपुर आए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि यह रास्ता नियमित रूप से मजदूरों और भारी वाहनों के आने-जाने के लिए प्रयोग होता है, लेकिन प्रशासन ने कभी ध्यान नहीं दिया.

एक महीने में पांचवां बड़ा बस हादसा

अक्टूबर महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में यह पांचवां बड़ा बस हादसा है —

  • 14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती AC बस में आग लगने से 27 यात्रियों की मौत.
  • 24 अक्टूबर: आंध्रप्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत.
  • 25 अक्टूबर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बस में लगी आग, हालांकि कोई हताहत नहीं.
  • 26 अक्टूबर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती AC बस में आग, 70 यात्री बाल-बाल बचे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?