होम / हिमाचल में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत

हिमाचल में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत

Mohit Saini • LAST UPDATED : September 26, 2022, 11:47 am IST

इंडिया न्यूज, (Accident in Himachal) : हिमाचल के जिला कूल्लू में बीती रात एक भीषण हादसा हो गया जिसमें काफी जानी नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि 17 लोगों का ग्रुप यहां घूमने के लिए आया था कि हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 7 पर्यटकों की मौत का समाचार है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आईआईटी वाराणसी के विद्यार्थियों सहित 17 पर्यटकों का टोला दिल्ली के मजनूं टिल्ला से यूपी नंबर की टेंपो ट्रेवलर यूपी 14 एचटी 8242 बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। जब यह पर्यटक जलोड़ी जोत से वापस बंजार की ओर आ रहे थे तो घ्यागी मोड़ के समीप ब्रेक नहीं लग पाए जिसके कारण गाड़ी 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिस कारण 7 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस व प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे

वहीं लोगों के चीखने की आवाजे सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन और पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी और लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घायलों को रेफर करने के दृष्टिगत मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को खुला रखने के निर्देश दिए।

घायलों में ये लोग हैं शामिल

जय अग्रवाल (32) पुत्र गणेश अग्रवाल निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश, अभिनय सिंह (30) निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश, राहुल गोस्वामी (28) निवासी हिसार हरियाणा, इशान (23) निवासी फरीदावाद हरियाणा, अजय (42) गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, लक्ष्य (20) निवासी जयपुर राजस्थान, निष्ठा निवासी (30) कानपुर उत्तर प्रदेश, सतीजा (30) निवासी हिसार और ऋषभ (22) निवासी न्यू दिल्ली के रूप में हुई है।

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT