Hindi News / Trending / What Will Be The Gold Price During Diwali

What Will be the Gold Price During Diwali दिवाली में क्या और सस्ता होगा सोना

What Will be the Gold Price During Diwali सोना सस्ता होने के चलते ग्राहकों की हुई चांदी (What Will be the Gold Price During Diwali) इंडिया न्यूज लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा बाजारों में फिर से बहार लौटने वाली है। क्योंकि इस बार कोरोना महामारी की पाबंदियां लगभग हटा दी गई […]

BY: Amit Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

What Will be the Gold Price During Diwali

सोना सस्ता होने के चलते ग्राहकों की हुई चांदी (What Will be the Gold Price During Diwali)

इंडिया न्यूज
लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा बाजारों में फिर से बहार लौटने वाली है। क्योंकि इस बार कोरोना महामारी की पाबंदियां लगभग हटा दी गई हैं। वहीं सोना के दामों भी गिरवट देखने को मिलने लगी है। जानकारी के मुताबिक सोना पहले के मुकाबले प्रति तोला 9200 रुपए सस्ता हो गया है। जिसके कारण सोने से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर चमक आई हो या न आई हो लेकिन ग्राहकों के मन की मुराद जरूर पूरी होती दिखाई दे रही है।

क्या है SAARC वीजा? जिसपर भारत सरकार ने लगाई पाबंदी, पकिस्तानियों को कैसे मिलता था फायदा

What Will be the Gold Price During Diwali

इस बार सोने की बंपर बिक्री होने के आसार (What Will be the Gold Price During Diwali)

जैसा कि आप जानते थे कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा लगी गई बंदिशों के चलते शादी विवाह समेत अन्य धार्मिक आयोजन करने पर रोक लगी हुई थी। ऐसे में त्योहारी सीजन में सोना सस्ता होना जनता के लिए खुशखबरी हो सकती है। वहीं आभूषण कारोबारियों के भी अब दिन फिरने वाले तय माने जा रहे हैं।

धनतेरस पर क्या रहेगा सोने का रेट

अगले महीने ही धनतेरस भी लोग माता लक्ष्मी के पूजन के लिए यथा संभव सोने व चांदी के जेवरात खरीदते हैं। वहीं शादियों जैसे आयोजनों के चलते भी सराफा बाजार गुलजार होने की उम्मीद जग गई है। इसके चलते सोना 9,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके लिए लोगों ने खरीदारी भी करनी शुरू कर दी है।

सस्ता हुआ सोना, कारोबारियों को बंपर बिक्री की उम्मीद (What Will be the Gold Price During Diwali)

अभी देश में 24 कैरेट सोना 47,335 रुपए बिक रहा है, जबकि पिछले साल दिवाली के समय इसका भाव 50,849 रुपए प्रति 10 ग्राम तक ही रहा था। विशेषज्ञ बताते हैं कि गत वर्ष अगस्त माह में शुद्ध यानि 24 कैरेट सोन की कीमत 56,126 रुपए थी तथा जेवराती  22 कैरेट जेवारती सोने के दाम 51,411 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर थे। वहीं  मंगलवार को शुद्ध सोने की कीमत 47,335 रुपए रही, वहींं आभूषण वाले सोने की दाम 43,359 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गए। इस हिसाब से देखें तो इस समय सोना रिकॉर्ड स्तर से प्रति 10 ग्राम 8,791 रुपए तक सस्ता मिल रहा है।

Pakistan बाजवा ने इमरान को चेताया सेना के कामों में दखल नहीं होगा बर्दाश्त

Tamil Nadu Local Polls परिवार में पांच सदस्य, बीजेपी कैंडीडेट को मिला सिर्फ एक वोट

Read Also : Japanese Weight Loss Therapy  इस तरीके से पीए पानी वजन होगा कम

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue