होम / Dengue: उत्तर प्रदेश में बढ़े डेंगू के मरीज, बड़े शहरों से सामने आ रहे अधिकतर मामले

Dengue: उत्तर प्रदेश में बढ़े डेंगू के मरीज, बड़े शहरों से सामने आ रहे अधिकतर मामले

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 12, 2022, 9:04 am IST

Dengue: उत्तर प्रदेश में जनवरी 2022 से लेकर अभी तक डेंगू के कुल 11 हजार 183 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हजार 677 केस सामने आए हैं। डेंगू के मामलों में प्रयागराज दूसरे नंबर पर है। यहां पर डेंगू के मरीजों की संख्या 543 है। इसके साथ ही गाजियाबाद में 710 मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू को लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना इलाज के डेंगू के मरीजों को वापस न भेजें।

आपको बता दें कि राज्य स्तरीय पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। साथ ही जरूरत के मुताबिक बेड की संख्या बढ़ाई गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि हॉस्पिटलों में सभी जरूरी दवाएं हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए।

बड़े शहरों से सामने आ रहे अधिकतर मामले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिली सिंह ने एक बातचीत में बताया कि “डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है। कुछ जगहों पर डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मामले लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों से सामने आ रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मौसम का तापमान अभी कम नहीं हुआ, इसलिए डेंगू के केस कम नहीं हो रहे हैं। अस्पतालों में हमारी पूरी व्यवस्था है। पर्याप्त संख्या में बिस्तर मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाने का निर्देश दिए गए हैं।”

नगर निगम को दी गई दवा छिड़काव की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि “नगर निगम को मच्छरों के लार्वा पर दवाओं के छिड़काव की जिम्मेदारी दी गई है। हर अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त मात्रा है। हर अस्पताल में बिस्तरों की अलग क्षमता है। किसी में 10 तो किसी में 15 बेड होते हैं। आवश्यकतानुसार इनको बढ़ाने के निर्देश भी दिए जाते हैं। बेड की कमी के आधार पर किसी भी मरीज को लौटाया नहीं जा रहा है।”

Also Read: Himachal Election 2022: 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से की ये अपील

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
ADVERTISEMENT