Hindi News / Uttar Pradesh / Wife Murder Husband In Uttar Pradesh Pilibhit

Murder in Pilibhit: महिला ने चारपाई में बांधकर पति को टुकड़ो में काट दिया, पत्नी के अवैध संबंध का कर रहा था विरोध

India News (इंडिया न्यूज़), Murder in Pilibhit, पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से चौंकाने वाली घटना वाली घटना सामने आई है। यहां महिला ने अपने पति को पहले चारपाई से बांधा, इसके बाद कुल्हाड़ी से काट दिया। काटने के बाद उसके शव को नहर में बहा दिया गया। यह घटना पीलीभीत के गुजरौला थाना क्षेत्र […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Murder in Pilibhit, पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से चौंकाने वाली घटना वाली घटना सामने आई है। यहां महिला ने अपने पति को पहले चारपाई से बांधा, इसके बाद कुल्हाड़ी से काट दिया। काटने के बाद उसके शव को नहर में बहा दिया गया। यह घटना पीलीभीत के गुजरौला थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव है। मामले का खुलासा तब हुआ जब आदमी के बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने मां पर हत्या का शक जताया।

  • पत्नी का नाम दुलारो देवी
  • उसने जुर्म कबूल कर लिया
  • बेटे ने शिकायत दर्ज कराई

पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की जब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर नहर में फेंक दिया। पुलिस अभी तक शव बरामद नहीं कर पाई है।

UP Weather Today: UP में आज होगी ऐसी बारिश, बदल जाएगा मौसम, हर तरफ छा जाएगी घटा, जानिए कितने दिन तक जारी रहेगा सिलसिला

Murder in Pilibhit

दुलारो देवी से हुई पूछताछ

जिसके हत्या की गई उसका नाम रामपाल है। दो दिन तक उसका कोई पता नहीं चला तो बेटे सोमपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। बेटे ने बताया कि उसकी मां 3 महीने पहले अपने पूर्व प्रेमी के साथ चली गई थी। 20 दिन पहले ही घर लौटी है। पुलिस ने सोमपाल की मां दुलारो देवी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।

पुलिस शव की तलाश में जुटी

दुलारो देवी ने बताया कि उसका पति उसे परेशान करता था। जिसके बाद सोमवार की रात उसने अपने पति को चारपाई से बांध दिया और जमकर पिटाई की। कुल्हाड़ी सिर में लगने की वजह से रामपाल की मौत हो गई, जिसके बाद उसने शव के हाथ, पैर और धड़ काटकर एक बोरे में भरकर घर से 500 मीटर की दूरी पर निगोही ब्रांच नहर में फेंक दिया। पूछतछ में दुलारो ने अपने साथ एक और सहयोगी होने की बात बताई है। फिलहाल पुलिस रामपाल के शव की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े-

Tags:

Pilibhit NewsPilibhit Policeup latest newsUP Newsup news in hindiUttar Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue