Hindi News / Uttarakhand / Uttarakhand Weather Update Scaring Snowfall Will Continue For 2 Days Administration Appealed To People To Remain Alert

उत्तराखंड में डरा रहा है मौसम! 2 दिन तक जारी रहेगा बर्फबारी का सिलसिला, प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसके बाद बुधवार सुबह बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसके बाद बुधवार सुबह बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ एक घंटे में क्षेत्र में करीब 2 इंच बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

तापमान में गिरावट

उत्तराखंड में मदरसों पर कार्रवाई का विरोध, जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार पर लगाए ये कैसे आरोप

Uttarakhand Weather Update

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी लगातार जारी है। कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ जिले के थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग और नया बस्ती समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, तो वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। मुनस्यारी में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से बुधवार सुबह बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Rescue Operation: माणा घाटी में नई तकनीक का उपयोग कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चार श्रमिक अब भी लापता और चार की मौत की हुई पुष्टि

माणा में टूटा कूदरत का कहर

बता दें कि बारिश और बर्फबारी के चलते बद्रीनाथ से 4 किलोमीटर दूर माणा गांव के पास अचानक ग्लेशियर टूटने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस हादसे में 57 मजदूर दब गए। मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसकी वजह से 16 मजदूरों को बचा लिया गया है। देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश अब भी जारी है।

पिथौरागढ़ में भूस्खलन

खबरों की माने तो पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाट में भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से सड़क पर मलबा जमा हुआ है, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रागुती नाला से तवाघाट तक कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से यह मार्ग कल रात से बंद है। बारिश और बर्फबारी की वजह से कई वाहन फंस गए हैं। IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 2 दिनों तक बर्फबारी जारी रहने वाली है।

ये भी पढ़ेंः  Uttarakhand Wrather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट, श्रमिको का स्क्यू अभियान भी हुआ तेज, जाने क्या है नया अपडेट…

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी जारी रहने वाली है। निचले इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी। बढ़ती ठंड की वजह से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा उपाय करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Tags:

Uttarakhand Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue