होम / IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा होगा भारत का प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा होगा भारत का प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : October 19, 2023, 10:22 am IST

India News (इंडिया न्यूज), IND vs BAN World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप का आज 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दोपहर 2 बजे पुणे में खेला जाना है। टीम इंडिया विश्व कप में बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। बता दें कि, टीम इंडिया इस विश्व कप में अब तक तीन मुकाबले खेले है। और तीनों मुकाबलो मे जीत दर्ज की है। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप में चार मुकाबले खेले गए है, जिसमें तीन मैच भारत ने अपने नाम किया। वहीं 1 मैच बांग्लादेश के नाम रहा।

बल्लेबाजों पर होगी जिम्मेदारी

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पहले ओवर में शानदार चौके लगाए थे। लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए थे। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बरसाए। उनकी वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में सफल हो पाई। उन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन फिर गिल रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख मोड़ देते हैं। कोहली भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की धुरी हैं।

चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को जगह मिल सकती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था और वह अच्छी लय में नजर आए थे। विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिल सकती है। छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। वह गेंद और बल्ले से मैच का रुख मोड़ने में माहिर प्लेयर हैं।

इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उन्होंने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की है और 8 विकेट चटकाए हैं। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर अब तक अपनी पुरानी में लय दिखाई नहीं दिए हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम में ज्यादातर लेफ्ट हैंडर बैट्समैन हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को मिल सकती है।

भारत का संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
ADVERTISEMENT