Hindi News / Bihar / Gram Raksha Dal Siege On Jdu Office In Patna Created A Huge Ruckus Know The Matter

पटना में JDU कार्यालय पर ग्राम रक्षा दल का घेराव! जमकर किया हंगामा, जानें मामला

India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के लिए गुरुवार सुबह ग्राम रक्षा दल के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, अपनी वेतन और अस्थायी नियुक्तियों को स्थाई करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के लिए गुरुवार सुबह ग्राम रक्षा दल के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, अपनी वेतन और अस्थायी नियुक्तियों को स्थाई करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। ऐसे में, ग्राम रक्षा दल के सदस्य प्रदेश कार्यालय के गेट पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने “मांग पूरी करो” और “हमारी आवाज सुनो” जैसे नारों से जोरदार हंगामा किया।

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान ‘समय आने पर…’

अमित साह के सामने ही CM नीतीश ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सीएम की अजीब हरकत देख सम्राट ने रोका, विपक्ष ने उठाए सवाल

Bihar News

जानें पूरा मामला

बता दें, ग्राम रक्षा दल लंबे समय से अपनी स्थायी नियुक्ति और वेतन वृद्धि की मांग कर रहा है। वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र का गठन किया था। जानकारी के अनुसार, फिलहाल बिहार में वर्तमान में लगभग 8,000 ग्राम रक्षा दल कार्यरत हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते हैं। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे।

मामले को नियंत्रण में लाने का प्रयास

प्रदर्शन के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और जदयू कार्यालय के गेट से उन्हें हटाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि उनकी मांगे पूरी होने तक वे विरोध जारी रखेंगे।गौरतलब है कि ग्राम रक्षा दल इससे पहले भी कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुका है। लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में, इस बार का प्रदर्शन सरकार पर दबाव बनाने की एक नई कोशिश है।

 India Gate Viral Video: सारे हदें पार…इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर लड़की ने किया डांस, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue