Hindi News / Bihar / Head Of Newborn Found In Bushes Suspicion Of Murder Police Engaged In Investigation

झाड़ियों में मिला नवजात का सिर, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नेट्रोडेम एकेडमी के पास से 1  नवजात बच्चे का सिर बरामद हुआ है। वहीं बच्चे का सिर मिलने से इलाके में चारो तरफ सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ईस्ट कॉलोनी थाना को दी।  बता दें कि सूचना पर थानाध्यक्ष विपिन […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नेट्रोडेम एकेडमी के पास से 1  नवजात बच्चे का सिर बरामद हुआ है। वहीं बच्चे का सिर मिलने से इलाके में चारो तरफ सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ईस्ट कॉलोनी थाना को दी।  बता दें कि सूचना पर थानाध्यक्ष विपिन और पीएसआई प्रियंका और दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे के सिर को झाड़ी के पास से जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। जिस जगह सिर था, वहीं पर 1 कुत्ता भी बैठा हुआ था।

पोस्टमार्टम किया

आपको बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों ने बच्चे का शरीर नोच खाया है और सिर बचा रह गया। पुलिस ने सिर के लिंग सहित अन्य जांच के लिए मुंगेर DM अवनीश कुमार सिंह से डॉक्टरों की एक टीम गठन कर पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, जिसके बाद 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

मामला सुलझ पाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर रौशन कुमार ने कहा कि 1  बच्चे का सिर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। प्रथम दृष्टया शार्प कट का मामला लग रहा है। शव एक या 2 दिन पुराना लगा रहा है। शव को प्रिजर्व करके रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह मामला सुलझ पाएगा। वहीं ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद सिर को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue