India News Bihar (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर से एक और हैवानियत का मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने जीजा के साथ गांव में एक ब्रह्मभोज में शामिल होने गई थी। वहां से अकेली घर लौटते समय, कुछ मनचलों ने उसे देखकर इस घटना को अंजाम दिया।
CG Crime: उधार ना चुका पाने पर युवक की बेरहमी से हत्या! 6 गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जैसे-तैसे घर पहुंचकर बच्ची ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। दूसरी तरफ, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और FIR दर्ज की। जांच के दौरान यह सामने आया कि दो युवकों ने बच्ची को जबरन बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने एक आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। साथ ही, इस घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार को बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा, घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है, और सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
कनाडा ने पार की सारी हदें! भारत पर लगाया बड़ा आरोप, पीएम मोदी देंगे करारा जवाब!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.