Hindi News / Bihar / Opposition Uproar In The House On The Fourth Day Of Bihar Monsoon Session Vijay Sinha Said This

Bihar मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन में विपक्ष का हंगामा, विजय सिन्हा ने कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Monsoon Session, पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन था। विपक्ष में इस दौरान सदन में जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का इसे लेकर एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि सदन में विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है। बस एकतरफा […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Monsoon Session, पटनाबिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन था। विपक्ष में इस दौरान सदन में जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का इसे लेकर एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि सदन में विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है। बस एकतरफा काम ही हो रहा है

मीडिया से बातचीत कर विजय सिन्हा ने कही ये बात 

विजय सिन्हा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “कल भी बड़ी मुश्किल से शुरू और आज भी शुरू ही किया बोलना तो माइक को बंद कर दिया गया। इसका जवाब मांगा कि उपमुख्यमंत्री पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख बिहार के नौजवानों को कब रोजगार देंगे? मुख्यमंत्री बैठे हैं जवाब दें। समान काम के बदले समान वेतन कब मिलेगा इस पर सरकार जवाब दे। इन सारे सवालों के पूछते ही माइक को बंद कर दिया गया।”

Bihar Weather News Today: होली पर सताएगी गर्मी और तेज हवाएं, बिहार में पारा 35 के पार, रात में भी छूट रहा पसीना

Bihar Monsoon Session

लोकतंत्र की हत्या हो रही है- विजय सिन्हा 

उन्होंने कहा, “हमारे सदस्य ने कैमरे वाले को कहा कि विपक्ष की तरफ से कैमरा क्यों बंद कर दिया तो जिस तरह से सदस्य को मार्शल ने बेरहमी से बाहर किया, यह आसन ट्रेजरी बेंच के इशारे पर काम कर रहा है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में घटना घटी है। ये अपराधी को बचा रहे हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर मौन धारण किए हुए हैं।”

“ये लोग एकतरफा सदन चलाना चाहते हैं”

सरकार पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने कहा, “जंगलराज को जनता राज बताने वाले अब गुंडा राज में तब्दील कर रहे हैं। इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे। सदन में जब आवाज नहीं सुनी जाएगी तो फिर सदन में बैठने का क्या मतलब है। हमारे सदस्यों का पूरक नहीं सुनते हैं। सत्ताधारी दल के सदस्य पूरक की बौछार लगा देते हैं। आसन को निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन आसन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। अब सड़क से सदन तक लड़ाई होगी। यह न्याय नहीं देंगे तो राज्यपाल से मिलकर इनके कारनामों को भी बताऊंगा। ये लोग एकतरफा सदन चलाना चाहते हैं।”

Tags:

Bihar CM Nitish KumarBihar NewsNitish KumarTejashwi YadavVijay Kumar Sinhaतेजस्वी यादवनीतीश कुमारविजय कुमार सिन्हा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue