Hindi News / Bihar / Train News Changes In Timings Of These 6 Trains From Today Know Details India News

Train News: आज से इन 6 ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें डिटेल में

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Train News: आज से पूर्व-मध्य रेलवे की कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इस बदलाव में विशेष रूप से राजेंद्र नगर से खुलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का समय संशोधित किया गया है। अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय में बदलाव के साथ शाम को लेट […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Train News: आज से पूर्व-मध्य रेलवे की कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इस बदलाव में विशेष रूप से राजेंद्र नगर से खुलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का समय संशोधित किया गया है। अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय में बदलाव के साथ शाम को लेट शो से चलेगी। तकनीकी कारणों से कई स्टेशनों पर रुकने के समय में भी संशोधन किया गया है।

Read More: Kolkata Doctor Rape-Murder केस में खलबली के बीच वायरल हो गई ऐसी तस्वीर, अब कब्र से भी खुद बाहर आएगा असली गुनहगार!

अमित साह के सामने ही CM नीतीश ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सीएम की अजीब हरकत देख सम्राट ने रोका, विपक्ष ने उठाए सवाल

Train News

जानें ट्रेनों की डिटेल

बदलाव की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 13248, 13164, 17008, 14673 और 14649 शामिल हैं। इन ट्रेनों के समय में किए गए बदलावों से यात्रियों को सफर के दौरान नए शेड्यूल का पालन करना होगा। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों की परिचालन तिथियों में भी विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 04137, 04138, 05289, 05290, 05557 और 05558 की नई परिचालन तिथियां 5 से 26 सितंबर के बीच होंगी। ये ट्रेनें अब हर गुरुवार को लोकमान्य टर्मिनस से चलेंगी।

सुविधा में कोई कमी नहीं

इस समय-सारिणी में बदलाव से यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को समय पर सूचना देने और उन्हें सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। ट्रेन यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा से पहले रेलवे द्वारा जारी नए समय-सारिणी की जानकारी प्राप्त कर लें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। बता दें कि यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रा के दौरान उन्हें बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकें।

Read More: Delhi Child Murder: मां बनी हैवान! 6 दिन की जन्मी बच्ची को उतारा मौत के घाट

Tags:

India newsIndia News BRIndian Railwaylatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue