होम / Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से खुश नहीं हैं कमल हासन? दिए ऐसे बयान

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से खुश नहीं हैं कमल हासन? दिए ऐसे बयान

Babli • LAST UPDATED : January 24, 2024, 11:54 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir, दिल्ली: देशभर में हर कोई जहां राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा हैं। वही साउथ-हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन इस बात से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। चेन्नई में मीडिया से बातचीत करते हुए एक्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हायतौबा मच गई है। बातचीत में एक्टर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपना रिएक्शन साझा किया है और सीधा जवाब देने की बजाय एक्टर ने कहा की उनकी वही राय हैं जो 30 साल पहले थी। बातचीत में उन्होंने अपने उस बयान को याद किया जो उन्होंने 6 दिसंबर, 1991 को बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किए जाने पर दिया था।

बाबरी मस्जिद को नष्ट करने का अधिकार किसी को नहीं था

मीडिया से बात करते हुए कमल हासन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपना रिएक्शन अपने फैंस के साथ साझा किया।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत में कमल हासन ने कहा, मेरा जवाब आज भी वैसा ही है, जैसा 30 साल पहले था। उन्होंने कहा,’किसी को भी बाबरी मस्जिद को नष्ट करने का अधिकार नहीं था। यह मेरी इमारत थी जैसे तंजौर मंदिर और वेलंकन्नी चर्च मेरी हैं।’ हालांकि एक्टर ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कोई सीधी राय नहीं दी, लेकिन संभावना है कि उनका इशारा अपनी इसी बात पर है, जहां वह धार्मिक मतभेदों में यकीन नहीं रखते।

राम मंदिर हो या बाबर मस्जिद, कोई फर्क नहीं पड़ता

साल 1991 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को लेकर हुए बड़े दंगे के बाद कमल हासन ने बयान दिया था कि राम मंदिर हो या बाबर मस्जिद, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी धार्मिक मतभेद वाली विचारधारा वाले लोगों में विश्वास करते हैं। बता दें कि 2020 में जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत बाबरी मस्जिद विध्वंस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया तो कमल हासन ने एक रहस्यमयी ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘क्या न्याय के समक्ष ठोस सबूत और मजबूत दलीलें पेश नहीं करना अभियोजन पक्ष की गैरजिम्मेदारी है? या यह एक सुनियोजित कार्यवाही है? भारतीयों की न्याय की उम्मीद व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।’

 

ये भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कोच्चि में FASTag से हो रहा लोगों को नुकसान! जानें पूरा मामला- indianews
Prachi Nigam: चाणक्य को भी उनके रंग रूप के लिए…, प्राची निगम ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब-Indianews
Lok Sabha Election: जेपी नड्डा ने इस मामले में ममता सरकार को घेरा, बंगाल में इतने सीटें जीतने का किया दावा-Indianews
Delhi Congress Chief Resigns: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख का इस्तीफा, पार्टी महासचिव के हस्तक्षेप का दिया हवाला- indianews
भंसाली के ‘स्वभावहीन’ होने के दावों पर Richa Chadha का रिएक्शन, कही ये बात -Indianews
Gurucharan Singh Missing: AICWA ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से की खास अपील, लापता सोढ़ी को तेजी से ढूंढने का किया आग्रह- indianews
Karan Johar ने इंडस्ट्री के इन लोगों पर साधा निशाना, चुटकी लेते हुए लिखी ये बात-Indianews
ADVERTISEMENT