India News (इंडिया न्यूज), England Woman Side Hustle: इंग्लैंड की एक महिला ने अपने साइड बिजनेस से धमाल मचा रखा है, यही नहीं उसने खूब पैसे भी कमाए। बिजनेस इतना बढ़ा कि पति ने अपनी फुल टाइम नौकरी छोड़ दी और अब अपनी पत्नी की मदद करता है। द सन वेबसाइट के मुताबिक बर्मिंघम के सोलीहुल में रहने वाली 29 वर्षीय ग्रेस कैसिडी और उनके पति एक साइड बिजनेस चलाते हैं। वे लोगों का पुराना सामान ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाते हैं।
ये दोनों करीब 15 साल पहले से छोटे पैमाने पर पुराना सामान खरीद-बेच रहे हैं। उस समय वे थोड़ा-बहुत कमा लेते थे और अपना जेब खर्च चला लेते थे, लेकिन पिछले साल से इस जोड़े को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म व्हाट नॉट मिला, जिसके जरिए उन्होंने अपने पुराने सामान की लाइव नीलामी शुरू कर दी।
Woman earn 10 lakh in 1 month sell old things online
पिछले साल अकेले जून में उन्होंने 10 लाख रुपये का पुराना सामान बेचा था। नवंबर तक वे 26 लाख रुपये बेच चुके थे। सोशल मीडिया पर वे अपने दर्शकों को इस बिजनेस को शुरू करने के टिप्स भी देते हैं। उन्होंने बताया कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फेसबुक मार्केट प्लेस, होलसेल वेबसाइट आदि से पुराना सामान मंगवाते हैं। इस जोड़े की एक बेटी और एक बेटा है। बच्चों के साथ काम मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन वे काम आसानी से कर लेते हैं।
View this post on Instagram
इस काम को शुरू करने के लिए उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सबसे पहले उन्हें रिसर्च करनी चाहिए कि कौन सी चीजें ट्रेंड में हैं और किन चीजों की डिमांड ज्यादा है। सोशल मीडिया पर अपनी छाप छोड़ना और एक कम्युनिटी बनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि उन्हें इस काम को करने में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए, उन्हें इस काम को एंजॉय करते हुए करना चाहिए।