Hindi News / Chhattisgarh / Cg Accident Fierce Collision Between Truck And Car 4 Including Driver Died On The Spot In The Accident

ट्रक और कार में भीषण टक्कर, हादसे में ड्राइवर सहित 4 की मौके पर ही मौत

India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास हुआ। कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। रायपुर से अंबिकापुर जा रही एक […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास हुआ। कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। रायपुर से अंबिकापुर जा रही एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

मस्जिद विवाद पर होगी आज अहम बैठक, बड़ी हस्तियां होगी मौजूद

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

CG Accident

आमने-सामने हुई टक्कर

हादसा सुबह पांच बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार रायपुर से अंबिकापुर जा रही थी। दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ट्रक को पीछे करते समय कार और भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार लोग बुरी तरह से दब गए।

शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल

मृतकों की पहचान दिनेश साहू, संजीव, राहुल, दुष्यंत और स्वप्निल के रूप में हुई है। सभी लोग चंगोराभाठा रायपुर के निवासी थे और उनका सफर जगदलपुर जाने के लिए था, लेकिन रास्ते में उनका प्लान बदल गया और वे सरगुजा के मैनपाट जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया। हादसे की खबर मिलने पर मृतकों के परिजन रायपुर से उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है और रेस्क्यू कार्य जारी है।

Uttarkashi SP: नई एसपी ने संभाली कमान, शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती

Tags:

Ambikapur News in HindiCG AccidentIndia newsindia news hindiLatest Ambikapur News in HindiRoad accidentRoad accident news todaysurguja news hindisurguja news todaysurguja road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue