India News CG (इंडिया न्यूज़), Raipur News: छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस घटना को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद ने भाजपा सरकार पर कड़ी आलोचना की है।
Read More: Delhi Farmers Protest: दिल्ली देहात के किसान धरने पर, बोले- चुनाव में नहीं लेंगे हिस्सा
सुशील आनंद ने इस लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता का व्यवहार कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना किस प्रकार उचित है? आनंद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का रवैया पूरी तरह से तानाशाही का है और आगे ये भी कहा कि ऐसे में वे लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रहे हैं।
इसके साथ ही, चेयरमैन सुशील आनंद ने बस्तर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा भी उठाया। आनंद ने कहा कि सरकार की निष्क्रियता के कारण बस्तर के स्कूलों में करीब 12,000 शिक्षक पद खाली पड़े हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा पर गंभीर असर हो रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसी सरकार का होना किस काम का, जो जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं देती।
Read More: प्रेग्नेंट महिलाओं को अटैक करता है Gestational Diabetes, शरीर पर ये लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं जांच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.