Hindi News / Chhattisgarh / Road Accident Speeding Scorpio Becomes Victim Of Road Accident One Dead Condition Of Eight Critical

Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हुई सड़क हादसे की शिकार, एक की मौत, आठ की हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: छत्तीसगढ़ के अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम नोनघाटी में शुक्रवार मध्यरात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा क्षेत्र […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: छत्तीसगढ़ के अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम नोनघाटी में शुक्रवार मध्यरात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा क्षेत्र में मातम का कारण बना है।

धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे परिवार

पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 3 बजे हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (वाहन नंबर सीजी 07 बीके 4306) सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई। यह वाहन एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे परिवार का था, जो 5 नवंबर को यात्रा पर निकला था। वे पहले वृंदावन, फिर खाटू श्याम और मैहर गए थे। शुक्रवार की रात वे अमरकंटक दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन पहले एक पेड़ से टकराया और फिर पुलिया के पिलर से भिड़ गया।

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

Road Accident

रामकृष्ण आश्रम में मंदिर और जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में 70 वर्षीय बच्चू राम साहू की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य चोआ राम साहू, ललित साहू, राजू साहू, अंजलि साहू, पप्पू साहू, शालिनी साहू, दीपांशु साहू और पप्पू साहू घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्र ग्राम भेजा गया, जहां तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया।

चालक को आई थी झपकी

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और केस दर्ज कर लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

संपत्ति रजिस्ट्री में मध्यम वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किए नए गाइडलाइन मूल्य

Tags:

Anuppur NewsIndia newsindia news hindimp crime newsMP newsmp news todayRoad accidentRoad Accident News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue