संबंधित खबरें
इस दिन से आम लोगों के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, ये है पूरा शेड्यूल
अब आतिशी के निशाने पर आए रमेश बिधूड़ी के भतीजे, चुनाव आयोग को लिखा लेटर , लगाया ये बड़ा आरोप
व्हाट्सऐप से चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, एक रात के 5000 वसूलते’; वैशाली में 4 महिलाओं के चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली चुनाव से पहले समर्थकों के साथ AAP में शामिल समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट से मिलेगा फायदा ?
अरविंद केजरीवाल के रामायण से जुड़े बयान ने मचाई हलचल, तो सत्येंद्र जैन बोले- 'BJP वाले चुनावी मुसलमान…'
इंस्टाग्राम पर 'लड़की' बनकर बनाया फेक आईडी, फिर दोस्ती की आड़ में कर डाला ये कांड
India News (इंडिया न्यूज), AAP: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील ने आज (रविवार) अपने पार्टी के स्थापना दिवस मनाया। इस दिन उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को याद भी किया है। उन्होंने सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार पार्टी के स्थापना दिवस पर वह हमारे साथ मौजूद नही हैं।
उन्होंने AAP के कार्यक्रताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारी पार्टी देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है। इसी वजह से हमारी पार्टी को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। आज हमारे पार्टी के स्थापना दिवस पर हमारे साथ मनीष सिसोदिया नहीं हैं। उन्होंने मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे अपनी पार्टी के सभी नेताओं पर गर्व है। यह सभी लोग भारतीय जनता पार्टी से आजतक डरे नहीं हैं।
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में हमारे ऊपर 250 से भी ऊपर फर्जी मुकदमें किए गए। इसके बाद भी हमने देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है। राजनीति में पहले जाति और धर्म के नाम पर लड़ी जाती थी। जिसे हमने अच्छी शिक्षा से जोड़ दिया है।
पार्टी की स्थापना दिवसे पर अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि आज ही के दिन साल 2012 में देश के आम आदमी ने उठकर अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आई लेकिन हम सबके जज़्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है।
विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के मार्गदर्शन में तैयार हुआ देश का संविधान हमारे अधिकारों और ज़िम्मेदारियों की पहचान है, हमारा संविधान ही देश के लोकतंत्र की शान है। हम सब देशवासियों को अपने संविधान पर गर्व है और हमें मिलकर…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2023
एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारे इरादे आज भी मजबूत हैं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.