संबंधित खबरें
Delhi Election Campaign Launch: अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन, कहा- 'हम फ्री में दे रहे हैं…'
Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण का कहर बरकरार, कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता अभी भी जहरीली, जानें कहां कितना है AQI
Delhi Crime News: दिल्ली- NCR में 'बैंड बाजा बारात' गैंग का खुलासा, हाई प्रोफाइल शादियों को बनाते थे निशाना
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली चुनावी कैंपेन का आज करेंगे आगाज
India Gate Viral Video: सारे हदें पार…इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर लड़की ने किया डांस, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Brijlal Dwivedi Literary Journalism Award : प्रख्यात कवि, आलोचक एवं साहित्य परिक्रमा के संपादक डा. इंदुशेखर तत्पुरुष को मीडिया विमर्श परिवार द्वारा शनिवार को नई दिल्ली के कान्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में 14वें पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर डा. चंदन कुमार ने की। कार्यक्रम में हंसराज कालेज, दिल्ली की प्राचार्य डा. रमा एवं प्रख्यात साहित्यकार श्री गिरीश पंकज विशिष्टि अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पत्रकारिता में तथ्यात्मक लेखन की आवश्यकता : डा. चंदन कुमार
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर डा. चंदन कुमार ने कहा कि आज तथ्यात्मक लेखन लुप्त होता जा रहा है। पत्रकारिता में इसका बड़ा महत्व है। बौद्धिकों और शोधार्थियों की 2 मिनट नूडल्स्स वाली सोच के कारण तथ्यात्मक लेखन बंद हो गया है।
उन्होंने कहा कि स्मृति आपके मनुष्य होने का सूचक है और ये समारोह बताता है कि प्रो. संजय द्विवेदी की स्मृतियों में उनके पुरखें आज भी जीवित हैं। डा. कुमार ने कहा कि ऐसे पुरस्कार समारोह एक व्यक्ति के के मानवीय पक्ष के प्रमाण हैं। प्रो. द्विवेदी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
साहित्य परिक्रमा के संपादक डा. इंदुशेखर तत्पुरुष ने कहा कि वह समाज सर्वश्रेष्ठ होता है, जहां साहित्य उसे दिशा देता है। इसी कारण समाज में साहित्यिक पत्रकारिता का बड़ा महत्व है। सांस्कृतिक और आर्थिक पत्रकारिता भी साहित्यिक पत्रकारिता के पीछे चलती हैं।
डा. तत्पुरुष ने कहा कि स्वतंत्रता से पहले और स्वतंत्रता के बाद साहित्यिक पत्रकारिता का हमेशा से एक विजन रहा है और उसने देश को नई दिशा देने का कार्य किया है। साहित्यिक पत्रकारिता भी सूचना देती है, पर उसका दायित्व मुख्यधारा की मीडिया से ज्यादा है।
समारोह में हंसराज कालेज, दिल्ली की प्राचार्य डा. रमा ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। भारत के युवाओं को अपने लक्ष्य को तय करना होगा। अगले 25 वर्ष हमारे हाथों में हैं। इन 25 वर्षों में हम भारत को बदलेंगे। यही भारत के प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज साहित्यिक पत्रकारिता में भाषा की गिरावट हुई है, जिसका असर समाज और उसके मूल्यों पर पड़ रहा है। इसलिए पत्रकारों का यह कर्तव्य है कि वे भाषा का ध्यान रखें।
प्रख्यात साहित्यकार श्री गिरीश पंकज ने कहा कि बाजारवाद के दौर में लोग अपने वैभव को भूल चुके हैं। बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में भेज रहे हैं। ऐसे समय में अपने पुरखों के नाम पर सम्मान देने का काम प्रो. संजय द्विवेदी पिछले 14 वर्षों से लगातार कर रहे हैं। श्री पंकज ने कहा कि एक वक्त था जब पत्रकार कम थे, ‘पत्रकारिता’ अधिक थी, लेकिन आज पत्रकार अधिक हो गए हैं और पत्रकारिता कम हो गई है। साहित्यिक पत्रकारिता समाज को जोड़ने का काम करती है। साहित्य का अर्थ ही है सभी का हित।
इस अवसर पर मीडिया विमर्श के संपादक प्रो. श्रीकांत सिंह ने कहा कि वर्तमान में नागरिक पत्रकारिता की अवधारणा विकसित हुई है। आज हर किसी के हाथों में मोबाइल है। खबरों की जल्दबाजी में किताबों को जगह नहीं मिलती। ऐसे दौर में साहित्यिक पत्रकारिता का सम्मान समाज को नई दिशा देने का काम करेगा।
त्रैमासिक पत्रिका ह्यमीडिया विमर्श के सलाहकार संपादक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। इस अवार्ड का यह 14वां वर्ष है। मीडिया विमर्श द्वारा शुरू किए गए इस अवार्ड के तहत ग्यारह हजार रुपए, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र दिया जाता है।
पुरस्कार के निर्णायक मंडल में नवभारत टाइम्स, मुंबई के पूर्व संपादक श्री विश्वनाथ सचदेव, छत्तीसगढ़ ग्रंथ अकादमी, रायपुर के पूर्व निदेशक श्री रमेश नैयर तथा इंदिरा गांधी कला केंद्र, दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी शामिल हैं।
इससे पूर्व यह सम्मान वीणा (इंदौर) के संपादक स्व. श्यामसुंदर व्यास, दस्तावेज (गोरखपुर) के संपादक डा. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, कथा देश (दिल्ली) के संपादक हरिनारायण, अक्सर (जयपुर) के संपादक डा. हेतु भारद्वाज, सद्भावना दर्पण (रायपुर) के संपादक गिरीश पंकज, ह्यव्यंग्य यात्रा (दिल्ली) के संपादक डा. प्रेम जनमेजय, कला समय (भोपाल) के संपादक विनय उपाध्याय, संवेद (दिल्ली) के संपादक किशन कालजयी, अक्षरा (भोपाल) के संपादक कैलाशचंद्र पंत, अलाव (दिल्ली) के संपादक रामकुमार कृषक, प्रेरणा (भोपाल) के संपादक अरुण तिवारी, युगतेवर (सुल्तानपुर) के संपादक कमल नयन पाण्डेय और अभिनव इमरोज (दिल्ली) के संपादक देवेन्द्र कुमार बहल को दिया जा चुका है।
इस अवसर पर युवाओं को संस्कृत से जोड़ने के उद्देश्य से प्रकाशित श्री शिवेश प्रताप की पुस्तक ‘जिंदगी की बात, संस्कृत के साथ’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. विष्णुप्रिया पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. सौरभ मालवीय ने किया। Brijlal Dwivedi Literary Journalism Award
Read More : सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर व बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक Congress Mission 2024
Read Also : शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो और अमर कुमार पासवान उपचुनाव जीते Bypolls Results 2022 Live Update
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.