Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Elections 2025 Cm Atishi Made A Big Allegation On Bjp Leader Called Women From Slums And Distributed Cash

Delhi Assembly Elections 2025: CM आतिशी ने BJP नेता पर लगया बड़ा आरोप, झुग्गी बस्तियों से महिलाओं को बुलाकर बांटे गए कैश

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी माहौल में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री आतिशी का दावा है कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में झुग्गी बस्तियों से महिलाओं को बुलाकर 1100 रुपये […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी माहौल में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री आतिशी का दावा है कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में झुग्गी बस्तियों से महिलाओं को बुलाकर 1100 रुपये के लिफाफे बांट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा वर्मा के सरकारी आवास पर रखा गया था, जिसे चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आतिशी ने इसे लेकर ईडी और सीबीआई से तुरंत छापेमारी की मांग की है।

 चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग

आतिशी ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरों वाले पर्चे के साथ पैसे बांट रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर तुरंत कार्रवाई की जाए। आतिशी ने दावा किया कि भाजपा एक हारे हुए चुनाव को खरीदने की कोशिश कर रही है और इस मामले में पुलिस और चुनाव आयोग से आधिकारिक शिकायत दर्ज की जाएगी।

सत्यपाल मलिक का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, धारा 370, किसान आंदोलन और ‘एक देश, एक चुनाव’ पर दिए बड़े बयान

प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार

इन आरोपों पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं की मदद करना है, जिनके पास पेंशन, राशन कार्ड और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी संस्था के माध्यम से महिलाओं की मासिक मदद कर रहे हैं। वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कम से कम वह शराब नहीं बांट रहे, जैसा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत

Tags:

Delhi Assembly Elections 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue