इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। महराजगंज में पारिवारिक विवाद के बाद एक बुजुर्ग महिला के जिंदा जलने से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि पत्नी और मां के बीच विवाद होने के बाद बेटे ने पहले विषाक्त पदार्थ खा लिया, फिर पत्नी और बेटी को भी खिलाने की कोशिश की, वहीं इसका विरोध करने पर मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
औराई थाना क्षेत्र के भक्तापुर गांव निवासी कल्लू सोनकर के बेटे (35) महादेव की पत्नी व कल्लू की मां राजकुमारी देवी (60) के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार को भी सास और बहू में किसी बात पर विवाद हो गया। पहले तो महादेव ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब दोनों ने बात नहीं मानी तो महादेव ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
Son burnt mother alive, tried to kill wife and daughter
ग्रामीणों को कहना है कि महादेव ने शराब में विषाक्त पदार्थ डालकर खुद पी लिया और फिर अपनी पत्नी तथा एक साल की बेटी को भी पिलाने की कोशिश की। जब इसका मां राजकुमारी ने विरोध किया तो महादेव ने गुस्से में कमरे में रखा पेट्रोल मां राजकुमारी पर डाल कर आग लगा दी। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत में राजकुमारी को कबीर चौरा अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं महादेव को राजा तालाब स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद गांव में सीओ औराई व एसओ ने परिजनों और ग्रामीणों से इस मामले में पूछताछ की।
औराई के प्रभारी निरीक्षक संजय सेठ ने बताया कि महाजन सोनकर का उपचार वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मां की जलने से मौत हुई है। किसने जलाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार में सोमवार को कहासुनी हुई थी। सीओ औराई के साथ जाकर मंगलवार को भी परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : बेटे के शव को 90 किलोमीटर स्कूटर पर ले जाने को क्यों मजबूर हुआ मजदूर पिता, जानें क्या थी मजबूरी?
यह भी पढ़ें : सुखबीर सिंह बादल ने जड़े आरोप, कहा-मान ने नालेज शेयरिंग एग्रीमेंट की आड़ में पंजाब के हितों को दिल्ली को बेचा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube