ADVERTISEMENT
होम / विदेश / North Korea ने पनडुबी से दागी मिसाइल

North Korea ने पनडुबी से दागी मिसाइल

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : October 20, 2021, 9:26 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

North Korea ने पनडुबी से दागी मिसाइल

North Korea

North Korea, Missile Testting
इंडिया न्यूज, प्योंगयांग:
मिसाइल परीक्षणों से उत्तर कोरिया बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से बुधवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया है। इस बार उत्तर कोरिया ने पनडुबी से मिसाइल दागी है जिसको लेकर आसपास के सभी देश सकते में हैं, खासतौर पर जापान और साऊथ कोरिया।

बीच समुंद्र पनडुबी से मिसाइल दागने के बाद उत्तर कोरिया ने घोषणा की कि उसने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो पनडुब्बी से दागी जा सकती है। पिछले दो वर्षों में इस तरह के आधुनिक हथियार का यह पहला परीक्षण है। कहा कि वह अपनी सेना की पानी के भीतर अभियान क्षमता का विस्तार करना चाहती है।

यह परीक्षण नौसेना को मजबूती क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया था। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ताजा परीक्षण देश की रक्षा प्रौद्योगिकी को उच्च स्तर पर रखने और नौसेना की पानी के भीतर अभियान क्षमता के विस्तार में बड़ा योगदान देगा।

Also Read : North Korea ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सकते में जापान और अमेरिका

उत्तर कोरिया के पड़ोसियों ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया की तरफ से परीक्षण का पता लगा और यह हथियार कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच जलक्षेत्र में गिरा। दक्षिण कोरिया की सेना ने मिसाइल को पनडुब्बी से कम दूरी से दागे जाने वाला हथियार बताया है। सियोल ने कहा कि यह मिसाइल सिनपो के पूर्वी बंदरगाह के समीप जल से दागी गई, जहां पनडुब्बियों का निर्माण करनेवाला उत्तर कोरिया का बड़ा शिपयार्ड है।

परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया ने सांझा की तस्वीरें

उत्तर कोरिया की ओर से जारी तस्वीरों में समुद्र में से एक मिसाइल उठते हुए और फिर धुएं के गुबार से चिंगारी निकलते दिखाई दे रही है। वहीं एक तस्वीर में ऊपर का हिस्सा भी दिखा है, जो समुद्र की सतह पर पनडुब्बी जैसा प्रतीत होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्ता संभालने के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह सबसे आधुनिक हथियार का प्रक्षेपण है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

North Korea

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT