On Screen Couple : फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच की बॉन्डिंग या ‘केमिस्ट्री’ ही वह चीज है, जो किसी भी फिल्म को सुपरहिट बनाती है. जब दो कलाकार पर्दे पर एक साथ आते है और उनकी एक्टिंग इतनी असली लगती है कि दर्शक उसे सच मान बैठते है, तो वह फिल्म यादगार बन जाती है. कभी यह केमिस्ट्री बहुत जोशीली और बोल्ड होती है, तो कभी बहुत ही प्यारी और मासूम. यही वजह है कि कुछ जोड़ियां पर्दे पर इतनी हिट हो जाती है कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का जुनून फिल्म ‘गोलियों की रासलीला
राम-लीला’ में दीपिका और रणवीर सिंह के बीच जो केमिस्ट्री दिखी, वैसी शायद ही किसी और फिल्म में नजर आई हो. उनके बीच का आकर्षण इतना गहरा और वास्तविक था कि फिल्म के सेट से शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी असल जिंदगी में शादी तक पहुंच गई. ‘अंग लगा दे’ जैसे गानों में उनकी केमिस्ट्री ने पर्दे पर एक अलग ही आग लगा दी थी.
ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन का स्टाइल ‘धूम 2’
जब ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन एक साथ आए, तो उनके लुक्स और अंदाज ने सबको हैरान कर दिया था. उस समय ऐश्वर्या का ‘बोल्ड’ अवतार और ऋतिक के साथ उनकी जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश जोड़ी माना गया था. उनके बीच फिल्माए गए कुछ चुनिंदा दृश्य आज भी अपनी बोल्डनेस के लिए याद किए जाते है.
शाहरुख खान और काजोल का सदाबहार रोमांस
रोमांस की बात हो और शाहरुख-काजोल का नाम न आए यह नामुमकिन है. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’ तक, इस जोड़ी ने पर्दे पर प्यार की एक नई परिभाषा लिखी है. उनकी आंखों की बातचीत और एक-दूसरे के प्रति सहजता उन्हें बॉलीवुड की सबसे ‘कल्ट’ और आइकॉनिक जोड़ी बनाती है.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का प्रोफेशनलिज्म
फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. असल जिंदगी में ब्रेकअप होने के बावजूद, उन्होंने पर्दे पर अपनी दोस्ती और रोमांस को इतनी खूबसूरती से निभाया कि फैंस देखते रह गए. फिल्म के हर सीन में उनकी बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वे अब साथ नहीं है. उनकी इसी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की बोल्डनेस
साल 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ ने बॉलीवुड में बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच के बेहद करीब के दृश्यों ने उस दौर में काफी विवाद पैदा किया था, लेकिन इसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. यह फिल्म आज भी अपनी स्टीमी केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी का पागलपन
फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद और कियारा ने एक ऐसे प्रेमी जोड़े का किरदार निभाया, जिनका प्यार जुनून और पागलपन की हद तक था. कबीर और प्रीति के बीच का गहरा खिंचाव ही इस फिल्म की जान थी. उनके बीच के इंटेंस सीन्स ने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया.
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का जादू
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने ‘नमस्ते लंदन’ से लेकर ‘सूर्यवंशी’ तक कई सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन फिल्म ‘दे दना दन’ के गाने ‘गले लग जा’ में साड़ी पहने कैटरीना और अक्षय के बीच की बारिश वाली केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया था. इसे बॉलीवुड के सबसे हॉट गानों में गिना जाता है.
प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की गहराई फिल्म
‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर और प्रियंका (काशीबाई) की केमिस्ट्री में एक अलग तरह की गहराई और सम्मान था. भले ही फिल्म बाजीराव-मस्तानी के प्यार पर थी, लेकिन काशीबाई और बाजीराव के बीच के कुछ घरेलू और भावुक पलों में जो केमिस्ट्री दिखी, उसे फैंस ने बहुत सराहा.
वरुण धवन और आलिया भट्ट की चुलबुलाहट
अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लेकर ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ तक, वरुण और आलिया की जोड़ी को ‘न्यू एज’ शाहरुख-काजोल कहा जाने लगा. उनके बीच की नोक-झोंक, मासूमियत और जवां रोमांस दर्शकों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करता है. वे पर्दे पर एक साथ बहुत ही नैचुरल लगते है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की सादगी
‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ और कियारा ने कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा का किरदार निभाया. उनकी केमिस्ट्री में कोई दिखावा नहीं था, बल्कि एक बहुत ही प्यारी सादगी थी. फिल्म के क्लाइमेक्स और उनके मासूम रोमांस ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए थे. इस जोड़ी की असली केमिस्ट्री का नतीजा है कि आज ये रियल लाइफ कपल है.
You Might Be Interested In