Akhanda 2 New Release Date Update
Akhanda 2 Release Date Update: साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म “अखंडा 2” इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर तगड़ बज बना हुआ था. यह फिल्म साल 2021 में आई अखंडा का सीक्वल है, ऐसे में फिल्म के फैंस इसके दूसरे पार्ट के रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. फिल्म “अखंडा 2” को 5 दिसंबर शुक्रवार के दिन सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. लेकिन रिलजी होने से 24 घंटे पहले ही इस फिल्म के सभी शो को कैंसिल कर दिया गया और रिलीज डेट को भी आगे बड़ा दिया गया., जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा दुखी हो गए.
अब फिल्म “अखंडा 2” की नई रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जो मेकर्स ने खुद दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर ट्वीट में लिखा, ‘हमने अखंडा 2 को बड़े पर्दे पर लाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन बहुत कोशिशों के बावजूद भी अनएक्सपेक्टेड चीजें हो जाती हैं और बदकिस्मती से, यह वही समय है. मेकर्स ने आने लिखा “हम दुनिया भर के सभी फैंस से दिल से माफी मांगते हैं, जो फिल्मा का बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है.इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहने के लिए अपने प्यारे ‘गॉड ऑफ मासेस’ नंदमुरी बालकृष्ण गारु के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे. अखंडा-2 जब भी रिलीद होगी, निशाने पर लगेगी. बहुत जल्द एक नई रिलीज डेट बताई जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अखंडा 2 (Akhand 2) की रिलीज डेट पोस्टपोन मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर की गई है और ईरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड द्वारा दायर की गई अपील के बाद फिल्म अखंडा 2 के प्रीमियर पर रोक लगा दी गई है. यह मामला कोर्ट में काफी लंबे समय से चल रहा है. इसका फैसला ईरोस के पक्ष में हुआ था और कंपनी को लगभग 28 करोड़ संग14 प्रतिशत ब्याज का अधिकार मिलना था. इसलिए कोर्ट ने आदेश दिया है कि जब तक बकाया राशि का भुगतान न किया जाए, तब तक फिल्म अखंड 2 को कही भी रिलीज नहीं किया जा सकता है.
Smriti Mandhana returns to field: रिश्ता खत्म करने की घोषणा के सिर्फ एक दिन बाद…
मान्यता है कि रात में कुछ खास अनुष्ठान करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर…
Shubman Gill: इंजरी से उभरकर लौट रहे शुभमन गिल को पूर्व क्रिकेटर ने भारत के…
RR Mini Auction: आरआर बची हुई रकम से अपनी सबसे बड़ी कमियों - एक क्वालिटी…
Navjot Kaur Sidhu Suspended: कांग्रेस पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व…
Sunil Lahri on Dharmendra Meeting: रामायण में लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक ऐसा किस्सा…