Hindi News / Entertainment / Alia Ranbirs Dream House Is Bigger Than Shahrukhs Wish Will Build A Luxurious House In Rahas Name Breaking India News

शाहरुख की मन्नत से भी बड़ा है Alia-रणबीर के सपनों का घर, राहा के नाम करेंगे आलिशान मकान

India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दिल्ली: बॉलीवुड जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पसंदिदा जोड़ो में से एक हैं। इन दिनों ये जोड़ी पैसों की बरसात कर रही हैं। इस समय ये जोड़ा अपने करियर में शानदार काम कर रहा है। रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स-ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, आलिया […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दिल्ली: बॉलीवुड जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पसंदिदा जोड़ो में से एक हैं। इन दिनों ये जोड़ी पैसों की बरसात कर रही हैं। इस समय ये जोड़ा अपने करियर में शानदार काम कर रहा है। रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स-ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, आलिया भट्ट ने हार्ट ऑफ स्टाइन के साथ हॉलीवुड में डेब्यू किया और गंगूबाई खातीवाड़ा में अपनी किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता हैं। वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलिया और रणबीर ने 25 दिसंबर, 2023 को अपनी बेटी को दुनिया के सामने पेश किया, जब वे कुणाल कपूर के घर पर क्रिसमस पार्टी के लिए जा रहे थे। यह जोड़ा जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाला है, जो पिछले कुछ सालों से निर्माणाधीन है।

  • शाहरुख की मन्नत से भी बड़ा हैं रणबीर का नया घर
  • सोशल मीडिया पर रणबीर के घर का वीडियो वायरल

MTV Splitsvilla X5 में दिखेंगी ये शानदार फिमेल कैंटेस्टन, ढूंढने आई सपनों का राजकुमार

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt

मन्नत से भी बड़ा हैं रणबीर का नया घर

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें कणबीर अपने घर की बालकनी से आस पास के नजारा देख रहे हैं। बुधवार को आलिया, नीतू और रणबीर कपूर को निर्माणाधीन कृष्णाराज बंगले के विकास का निरीक्षण करते हुए देखा गया। साइट से कई तस्वीरों में आलिया भट्ट और नीतू कपूर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रही हैं। वहीं रणबीर बालकनी में नजर आए। एक तस्वीर में रणबीर को उनके बंगले की विशाल बालकनी से नजारा देखते हुए देखा जा सकता है। एक विशाल बालकनी को देखकर नेटिज़न्स के होश उड़ गए, वह भी मुंबई में। वहीं एक यूजर ने लिखा, “10 साल से निर्माणाधीन है इनका घर..” । वहीं दुसरे ने कहा की रणबीर के घर की तुलना शाहरुख के मन्नत से भी बड़ी कर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सालों से बात नहीं करते हैं बोनी कपूर और अनिल कपूर, इस वजह से भिड़े थे सगे भाई

रणबीर-आलिया की बेटी के पास होगा पूरा फ्लोर

रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से कृष्णाराज बंगले की निगरानी कर रहे हैं, जिसमें इस समय काम चल रहा है। यह लक्जरी संपत्ति दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 1980 में खरीदी थी। यह लगभग 35 सालों से बच्चों रणबीर और रिद्धिमा के साथ उनका घर रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है, “रणबीर और आलिया दोनों अपने सपनों का घर बनाने के लिए अपनी मेहनत की कमाई समान रूप से खर्च कर रहे हैं। यह सब बनने के बाद घर की कीमत 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी। यह मुंबई का सबसे महंगा बंगला बन जाएगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा जाता है कि रणबीर, जो अपनी बेटी राहा कपूर से बेहद प्यार करते हैं, बंगले का नाम उनके नाम पर रखेंगे और इससे उनकी नन्हीं बेटी बी टाउन की सबसे अमीर स्टार किड बन जाएंगी।”

मां और एक्स पति के साथ डिनर करती दिखी Malaika Arora, इस लुक में आई नजर

Tags:

Raha KapoorRanbir And AliaRanbir kapoorRanbir Kapoor and Alia BhattRanbir Kapoor-Alia Bhatt
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue