Anupama Maha Twist Today Episode 23 January: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ इस समय बेहद धमाकेदार चल रहा है. शा में दिखाए जा रहे धमेकदार ट्विस्ट और टर्न लोगों को बेहद पसंद आ रहे है. सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगें की अनुपमा पर जानलेवा हमला होने वाला है और पराग उसे अपनी जान पर खेलकर बचाएगा.
Anupama Spoiler 23 January Upcoming Episode
Anupama Spoiler 23 January Upcoming Episode: स्टार प्लस और जीयो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ इस समय अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से टीआरपी (TRP) लिस्ट में नंबर वन पर छाया हुआ है, मेकर्स शो को ओ भी ज्यादा मजेदार और चटपटा बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. शो अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने फैसला कर लिया है कि वो अपने दुश्मनों को चैंन से नहीं जीने देगी. अनुपमा राही को नहीं बताती है कि पराग बर्बादी की कागार पर है. वही दूसरी ओर चॉल के लोग अनुपमा को घर से निकाल देते हैं. जिसके बाद वो सड़क पर बैठकर खूब आंसू बहाती है. वही अब सीरियल अनुपमा की कहानी में धमेकादार बदलाव आने वाला है, जिससे दर्शक को जबरदस्त एंटरटेनमेट मिलेगा.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियन अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की को जान का खतरा होने वाला, रजनी अनुपमा की जानके पीछे पड़ने वाली है. लेकिन अनुपमा भी चुपचाप नहीं बैठने वाली है, रजनी को सबक सीखाने के लिए वो अनुपमा उसे थाने में घसीटेगी. हालांकि सबूत नही होने की वजह से अनुपमा रजनी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. रजनी भी तेवर दिखाते हुए दावा करेगी कि अनुपमा उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. ऐसे में अनुपमा भी एठ में आ जाएगी.
सीरियन अनुपमा में आप देखेंगे कि अनुपमा को एक बार फिस से सबक सिखाने के लिए रजनी नई चाल चलेगी औप बेहद गिरी हुई हरकत करेगी. अनुपमा को डराने और उसकी जान लेने के लिए वो कुछ गुंडे हायर करने वाली है. ऐसे में अनुपमा खुद को बचाने की जी तोड़ कोशिश करेगी. वहीं पराग सही समय पर अनुपमा के पास पहुंच जाएगा और उसकी मदद करेगा. अनुपमा को बचाने के लिए पराग अपनी पूरी ताकत लगा देगा. पराग का यह अवतार हर किसी को दंग कर देने वाला है.
अनुपमा पर हुए जानलेवा हमले की बात सुनते ही पूरे परिवार में हंगामा मच जाएगा. शाह परिवार के सभी लोग मुंबई वापस लौट आ जाएंगे. वहीं प्रेरणा का दिमाग इस खबर से खराब होने वाला है, वो अपनी मां को सबक सिखाने के लिए अपने ही घर में चोरी करगी. वो अनुपमा के लिए एनओसी चुरा लेगी.
India Cencus 2026-27: देश में जनगणना शुरू होने वाली है! सरकार घर-घर आकर आपसे 33…
UP Blackout: यूपी में शुक्रवार को 6 बजते ही अचानक अंधेरा छा गया और अंधेरे…
Pune Grand Tour 2026: भारतीय साइकिलिंग के लिए पुणे ग्रैंड टूर एक ऐतिहासिक पल है.…
टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) का सबसे लोकप्रिय सीरियल (Most Popular Serial) 'अनुपमा' (Anupama) में राही…
रायपुर में आज टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच महामुकाबला! क्या रायपुर की पिच…
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब तेजी से सूर्खियां बटोर रहा है. नॉन-वेज…