Bigg Boss Kissing Scene: बिग बॉस के घर में प्यार और रोमांस खूब देखने को मिलता रहता है. लेकिन एक कपल ने लाखों दर्शकों के सामने लिप किस कर सभी को हैरान कर दिया था. यह किस्सा बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का है.
Bigg Boss Kissing Scene
Bigg Boss Intimate Scene: बिग बॉस का घर विवादों से भरा रहता है. हर तरफ लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन जब भी इस घर से कोई रोमांस से जुड़ी खबर आती है, तो वह सुर्खियां बटोर लेती है. बिग बॉस के घर में रोमांस खूब देखने को मिल चुका है. लेकिन एक कपल के रोमांस ने सारी हदें पार कर दी थी. आज हम आपकों बिग बॉस ओटीटी 2 के एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सीजन में जेद हदीद और आकांक्षा एक दूसरे को किस करते नजर आए. यह किस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना था.
शो में आकांक्षा और जैद की बढ़ती दोस्ती दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी. लेकिन एक टास्क में अविनाश ने जैद को आकांक्षा को जेल से छुड़ाने के लिए एक कार्य सौंपा था. इस कार्य में अविनाश ने जैद को आकांक्षा को 30 सेकंड के लिए किस करने के लिए कहा था. दोनों ऐसा करने के लिए तैयार हो गए थे. दोनों ने 30 सेकंड तक एक दूसरे से लिपटकर जबरदस्त तरीके से किस किया. जिसे देख लाखों दर्शक हैरान रह गए. उसके बाद, जैद ने कहा कि उसे लगा कि यह एक नया किस होना चाहिए था. हालांकि, बाद में वह आकांक्षा से कहता है कि वह हमेशा से उसे किस करना चाहता था क्योंकि उसके होंठ बहुत अच्छे हैं.
हालांकि इस किस के बाद कई घरवालों ने दोनों का मजाक भी बनाया. लेकिन कुछ हफ्ते बाद दोनों की दोस्ती में खटास आ गई. एक एपिसोड के दौरान जैद ने क्षा को उसकी कमर से खींचते हुए देखा गया था. उस घटना से अभिनेत्री असहज हो गई थी और वह जैद से उसे छूने से मना करती हुई देखी गई थी. बता दें कि बिग बॉस में कई बार लोगों को किस और रोमांस करते हुए देखा जा चुका है. इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े सितारों के नाम शामिल है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…