कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) की हाल में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karu 2) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) पर बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) ने चार चांद लगाया. इस दौरान इंडस्ट्री के कई दिग्गज कपिल शर्मा को उनकी फिल्म के लिए बधाई देने पहुंचे.
Kapil Sharma New Film 'Kis Kisko Pyaar Karu 2'
Kapil Sharma New Film Special Screening: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, क्योंकि हाल ही में आई उनकी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने चार चांद भी लगाया और इसके साथ ही फिल्म के लिए कपिल शर्मा को शुभकामनाएं भी दी.
भारत के सबसे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा की हाल ही में आई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की खास स्क्रीनिंग में आमिर खान, तब्बू, अनिल कपूर और सुनील शेट्टी जैसे बड़े फिल्मी सितारों ने अपना जलाव दिखाया. इस दौरान मौजूद सभी सितारों ने कपिल शर्मा और उनकी नई फिल्म को ढेर सारी शुभकामाएं भी दी. इतना ही नहीं, सभी ने फिल्मी की कहानी और कॉमेडी की जमकर सरहाना भी की. दरअसल, यह इवेंट बॉलीवुड के दिग्गजों की मौजूदगी से पूरी तरह से भरा हुआ था, जिससे कपिल शर्मा काफी ज्यादा उत्साहित भी नज़र आए.

इस दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग में हिंदी सिनेमा के दिग्गज आमिर खान, तब्बू, अनिल कपूर और सुनील शेट्टी भी शामिल हुए, जहां इन सितारों की मौजूदगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए. तो वहीं, आमिर खान अपनी सादगी भरे अंदाज में पहुंचे और उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के अभिनय की सरहाना करते हुए कहा कि उन्हें पूरी विश्वास है कि, दर्शक इस फिल्म को बेहद ही पसंद करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी.
स्क्रीनिंग में मौजूद अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के कॉन्सेप्ट को बेहद ही दिलचस्प बताते हुए कहा कि उन्हें कॉमेडी देखना काफी ज्यादा पसंद है और उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. इसके साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा के काम की भी जमकर तारीफ की.

आमिर खान, तब्बू के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर रोज़ाना की तरह एनर्जेटिक नज़र आए. इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को गले लगाते हुए उनके काम की खुब तारीफ की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कपिल एक बेहतरीन एंटरटेनर के साथ-साथ शानदार एक्टर भी हैं. उनकी फिल्मों ने हमेशा से ही दशर्कों को हसाया है.

एक्शन हीरो सुनील शेट्टी ने भी इस इवेंट में चार चांद लगाया. उन्होंने कपिल शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कपिल शर्मा एक सफल अभिनेता बन सकते हैं, और साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सीक्वल भी कई ज्यादा मजेदार होने वाला है.

फिल्मी की स्क्रीनिंग के दौरान कपिल शर्मा काफी उत्साहित के साथ-साथ भावुक भी नज़र आए. जहां, उन्होंने सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतने बड़े सितारों का समर्थन मिलना उनके लिए बहुत मायने रखता है. इसके अलावा फिल्म की टीम ने भी मिलकर मीडिया के सामने पोज दिए, जिससे यह इवेंट एक यादगार शाम में तब्दील हो गया.

फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में एक बार फिर कुमार शिवराम किशन की ज़िंदगी में आया नया हंगामा दिखाया गया है, जहां वह अब केवल पति और बॉयफ्रेंड ही नहीं, बल्कि पिता भी बन चुके हैं, जिससे उनकी चार-चार जिंदगियों को संभालना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है.

बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इंकार कर दिया है.…
झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली पतिराम माझी उर्फ अनल…
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अजींक्या डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय (ADYPU) के दीक्षांत समारोह…
Nana Patekar Controversy: नाना पाटेकर ओ रोमियो फिल्म में दिखने वाले हैं. कल ट्रेलर लॉन्चिंग…
Music Legend ए.आर. रहमान ने हाल ही में बॉलीवुड में धर्म के आधार पर भेदभाव…
Motorola Signature Price: इसके बजट में आने वाले अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले मोटो का सिग्नेचर…