Categories: मनोरंजन

Personality Rights: क्या हैं पर्सनालिटी राइट्स? अमिताभ से लेकर सुनील गावस्कर! क्या आफत आन पड़ी; सेलिब्रिटी क्यों पहुंच रहे कोर्ट

Personality Rights: एआई द्वारा बनाए गए फर्जी और अनुचित वीडियो सेलिब्रिटीज के नाम और छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके साथ ही आवाज़ का दुरुपयोग करके उनकी प्रतिष्ठा तथा आर्थिक हितों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है.

Personality Rights: पर्सनैलिटी राइट्स (व्यक्तित्व अधिकार) का चलन बढ़ता जा रहा है. फिलहाल बॉलीवुड, ग्लैमर और स्पोर्ट्स से जुड़े सेलिब्रेटीज पर्सनैलिटी राइट्स के लिए कोर्ट का रुख कर रहे हैं. इसकी शुरुआत सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने की थी. वर्ष 20222 में अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. यह मामला अमिताभ बच्चन बनाम राजत नागी (2022) से चर्चित है. सुनवाई या कहें फैसला देते समय कोर्ट ने साफतौर पर कहा था कि किसी सेलिब्रिटी पहचान का व्यावसायिक इस्तेमाल कहीं से भी सही नहीं है.

Big-B से लेकर सलमान तक, किस-किस पर आया फैसला

अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड से जुड़े दिग्गज एक्टर अनिल कपूर, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार जैसे कई सितारों ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का रुख किया. इन सभी को कोर्ट से राहत मिली और कंपनियों समेत लोगों को भी निर्देश दिया गया कि यह गलत है और इस पर रोक लगे. अब इस कड़ी में सलमान खान और पूर्व क्रिकेटर और नामी कॉमेंट्रेटर सुनील गावस्कर का भी नाम जुड़ गया है. सुनील गावस्कर ने भी कोर्ट का रुख कर पर्सनैलिटी राइट्स के लिए आदेश देने के लिए गुजारिश की है.

क्या है पर्सनैलिटी राइट्स और क्यों है जरूरी?

सभी कलाकारों और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ने दुरुपयोग की आशंका जाहिर करते हुए पर्सनैलिटी राइट्स के लिए कोर्ट का रुख किया है. सेलिब्रिटीज ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसके बारे में भी जानना जरूरी है. दरअसल, व्यक्तित्व अधिकार (Celebrity Personality Rights) एक कानूनी अधिकार है. इसके तहत फेमस सेलिब्रिटी को नाम, तस्वीर, आवाज़, हस्ताक्षर और हाव-भाव जैसी विशिष्ट पहचान के अनधिकृत व्यावसायिक उपयोग से खतरा होता है. पर्सनैलिटी राइट्स से सेलिब्रिटी नकली विज्ञापन, डीपफेक, या माल से भी बचता है.

छवि के दुरुपयोग से बचाता है पर्सनैलिटी राइट्स

कई बार लोग सेलिब्रिटी की फोटो लगाकर कारोबार शुरू कर देते हैं या फिर अपनी दुकान और शोरूम के बाहर ऐसी तस्वीरें लगा देते हैं, जिनसे लोगों को भावनात्मक रूप से ललचाया जा सके. इससे ना केवल सेलिब्रिटीज की छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे व्यावसायिक रूप से नुकसान होता है. कानूनी नजरिये से समझे तो भारतीय संविधान (अनुच्छेद 21) और कॉपीराइट, ट्रेडमार्क जैसे कानून मदद करते हैं.

सेलिब्रिटी पर्सनैलिटी राइट्स क्या-क्या होता है शामिल?

  1. पहचान की सुरक्षा
  2. आवाज़
  3. हस्ताक्षर
  4. अनोखी शैली

क्या होगा असर? क्यों है जरूरत?

पर्सनैलिटी राइट्स पर कोर्ट के आदेश के बाद कोई व्यक्ति या कंपनी बिना सेलिब्रिटी की इजाजत के उसकी पहचान का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. नकली विज्ञापन, सामान बेचने, या सोशल मीडिया प्रोफाइल भी नहीं बना सकेगी. आर्थिक नुकसान से बचाव होगा, क्योंकि नकली विज्ञापनों से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकना बहुत आसान हो जाएगा. कुछ लोग गलत जानकारी या अश्लील सामग्री से बनी डीपफेक से छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में पर्सनैलिटी राइट्स एक तरह से कानूनी सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा.

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

New Year Celebration के नाम पर 34 लाख लीटर शराब पी गए युवा, जश्न के नाम पर स्वास्थ्य को ताक पर रखते लोग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सेलिब्रेशन के नाम पर शराब लोगों का पसंदीदा पेय पदार्थ बन चुकी है. शादी से…

Last Updated: January 2, 2026 14:34:39 IST

IIT Hyderabad: बिना इंटरव्यू 21 साल के लड़के को मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

IIT Hyderabad Highest Package: पहले एडवर्ड देश के टॉप-100 प्रोग्रामर्स की लिस्ट में भी शामिल…

Last Updated: January 2, 2026 14:23:21 IST

‘मैं उमर खालिद के माता-पिता से मिला’, अमेरिका के 8 सांसदों ने उमर खालिद को लेकर भारत से कौन सी मांग की है?

Umar Khalid: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व स्टूडेंट खालिद को 2020 के दिल्ली दंगों…

Last Updated: January 2, 2026 14:07:18 IST

Amrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Relationship: क्या आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की हुई है शादी? खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा; एक्टर संग रोमांस पर भी खुलकर बोलीं

Amrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Relationship: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से डेब्यू…

Last Updated: January 2, 2026 14:04:00 IST

508 किमी का रूट, 7 माउंटेड टनल, 12 स्टेशन समेत ये बड़ी घोषणा, रेल मंत्री ने दी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की जाानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन परियोजना से जुड़ी सारी जानकारियां दी हैं.…

Last Updated: January 2, 2026 13:53:24 IST