होम / इन 5 तरीकों से मनाएं Eco-Friendly दिवाली, त्योहार पर कर सकेंगे जमकर एंजॉय

इन 5 तरीकों से मनाएं Eco-Friendly दिवाली, त्योहार पर कर सकेंगे जमकर एंजॉय

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 24, 2022, 5:27 pm IST

Tips To Celebrate Eco-Friendly Diwali 2022: हर त्योहार को लोग अपने अंदाज में मनाना पसंद करते हैं। किसी को दिवाली पर धूम-धड़ाका पसंद होता है तो कुछ लोग इको-फ्रेंडली दिवाली (Eco friendly) मनाना पसंद करते हैं। बता दें कि तरीका कुछ भी हो, लेकिन दिवाली का नाम ही लोगों को एक्साइटमेंट से भर देता है। हर साल लोगों से ग्रीन और इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की जाती है, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो और त्योहारों को लोग बिना किसी परेशानी के सेलिब्रेट कर सकें। आज आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ग्रीन और इको फ्रेंडली दिवाली मना सकते हैं।

नेचुरल चीजों से ऐसे बनाएं रंगोली

आपको बता दें कि दिवाली पर अधिकतर घरों में रंगोली बनाई जाती है। इस रंगोली के लिए कुछ लोग कैमिकल वाले कलर्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके बजाय आप नेचुरल चीजों से भी शानदार रंगोली बना सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब और गेंदा के फूल, हल्दी, कुमकुम और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी चीजें इको फ्रेंडली हैं और सजावट में चार चांद लगा देंगी।

दीयों से इस तरह से सजाएं अपना घर

बिजली की झालर और लाइटिंग के बजाय आप अपने घर को मिट्टी के दीयों से सजा सकते हैं। दिवाली पर दीया की विशेष मान्यता होती है और इससे घर सजाने से बेहतरीन लुक मिलता है। दीया जलाकर त्योहार मनाने से आप ज़मीन से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। बता दें कि पुराने जमाने में लोग दीया जलाकर ही दिवाली सेलिब्रेट करते थे। झालर और लाइटिंग से बिजली की ज्यादा खपत भी होती है।

होम मेड गिफ्ट करें तैयार

दिवाली पर एक-दूसरे को गिफ्ट देना पुरानी परंपरा है। वैसे तो बाजार में तमाम तरीकों के गिफ्ट मिलते हैं, लेकिन आप घर पर भी आसानी से गिफ्ट तैयार कर सकते हैं। होम मेड गिफ्ट से लोगों को काफी स्पेशल महसूस होगा। इसके अलावा गिफ्ट को पॉलिथीन में पैक करने के बजाय अखबार में पैक कर दें। दिवाली पर प्लास्टिक से दूरी बनाने की कोशिश करें।

घर पर तैयार करें स्वादिष्ट पकवान

दिवाली पर अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो घर पर ही मिठाइयां और कईं अन्य पकवान तैयार कर सकते हैं। त्योहारों पर बाजार में मिलने वाली मिठाइयों की क्वालिटी खराब होती है और उनसे सेहत को नुकसान होता हैं। घर का बना हुआ सामान ना सिर्फ शुद्ध होता है बल्कि वो ज्यादा टेस्टी भी होता है। त्योहार पर घर की बनी हुई मिठाइयां आपके रिश्तो में भी मिठास घोल देंगी।

पटाखे न चलाएं

दिवाली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है। इस दौरान पटाखे चलाने से प्रदूषण फैल जाता है और लोगों को भी कईं समस्याएं होने लगती हैं। आप ग्रीन और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए पटाखे ना चलाएं और अन्य तरीकों से त्योहार पर खूब मस्ती करें। अगर आपका पटाखे चलाने का मन है तो ग्रीन पटाखे ही चलाएं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT