Hindi News / Indianews / World Cup 2023 Mohammed Shamis First Reaction After The World Cup Shami Became Emotional As He Hugged Me

World Cup 2023: फाइनल मुकाबले के बाद मोहम्मद शमी की पहली प्रतिक्रिया, पीएम के गले लग भावुक आएं नजर

India News ( इंडिया न्यूज़ ), World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिरता देख टीम के कप्तान के आंखों से भी आंसू […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिरता देख टीम के कप्तान के आंखों से भी आंसू आ गए।

वहीं पूरे देश के लोग इंडिया टीम के मनोबल को बढ़ाते रहें। अब भारतीय टीम के खिलाड़ीयों के बयान भी सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ट्वीट कर अपने वर्ल्ड कप 2023 से जुडे़ भावनाओं को साझा किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया है।

‘सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी…’, शिंदे के बाद Kunal Kamra ने अब निर्मला सीतारमण को लेकर मचाई सनसनी, जमकर मचा बवाल!

World Cup 2023

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पीएम का आभारी हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे!” बता दें कि इस पूरे वर्ल्ड कप में शमी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (24) विकेट लिए हैं।

फाइनल मैच में महामुकाबला 

बता दें कल फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 240 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। शुभमन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट 63 गेंदों में 54 रनो की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

Also Read:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue