India News ( इंडिया न्यूज़ ),PakistanTerror Attack: पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमला होता रहता है जिसमें निर्दोश लोगों के साथ पाकिस्तानी सेना के जवानों की भी जान जाती है। एक बार फिर आतंकी हमले में कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है।पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार को एक आतंकी हमला हुआ जिसमे फिलहाल, 4 फौजियों के मारे जाने की ही पुष्टि की गई है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के शुरुआती 6 महीनों में कुल मिलाकर बलूचिस्तान में फौज पर 16 हमले हुए हैं। इसमें 37 सैनिक मारे गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी फौज ने सिर्फ 19 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी दी है।
Pakistan Terror Attack
यह आतंकी हमला दानासर इलाके में हुआ जो शेरानी तहसील में आता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फौजियों के अलावा तीन पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि चेक पोस्ट को बम से उड़ाया गया या फिर फायरिंग की वजह से यह फौजी और पुलिस वाले मारे गए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक- हमले के बाद करीब 2 घंटे तक फायरिंग हुई। इलाके के पुलिस कमिश्नर बिलाल शब्बीर ने चार फौजियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उस चौकी पर 21 फौजी तैनात थे। दो साल पहले भी इस चेक पोस्ट को निशाना बनाया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फायरिंग में एक आतंकी भी मारा गया है।
यह भी पढ़ें–Pakistan News: कर्ज में डूबा पाकिस्तान, पीएम शाहबाज शरीफ ने किया ये बड़ा एलान, जानिए पूरी खबर