इंडिया न्यूज, जम्मू कश्मीर।
Pampore Encounter आतंक के खिलाफ जारी अभियान में शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को मार गिराया है वहीं इस दौरान उसका एक अन्य साथी भी को भी ढेर कर दिया है। वहीं सुरक्षाबलों को एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
फिलहाल सर्च अभियान अभी जारी है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में खांडे घिर गया था। खांडे उन आतंकवादियों में शामिल था, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस ने हिटलिस्ट में रखा हुआ था।
Pampore Encounter
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में शामिल था। उन्होंने ट्वीट किया कि श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों मोहम्मद यूसुफ और सुहैल आह की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है जिसमें वह मारा गया।
Also Read :दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की कोशिश नाकाम
राजोरी और पुंछ जिलों की सीमा पर जंगल में छिपे आतंकी नए तरीकों से हमले कर रहे हैं। चार दिन में आतंकी दो अलग-अलग जगह घात लगाकर किए गए हमलों में दो जेसीओ समेत आठ जवानों को शहीद कर चुके हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार पांच दिन से आॅपरेशन चल रहा है।
आतंकियों ने दो हमले किए और दोनों ही बार सेना को ही नुकसान पहुंचा है। यह दर्शाता है कि आतंकियों ने इस तरह के हमलों की खास ट्रेनिंग ले रखी है। सोमवार को पहले हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। पहले हमले वाली जगह से दूसरे हमले का स्थान एलओसी की ओर पड़ता है। यानी हमलावर आतंकी कश्मीर की ओर नहीं बल्कि वापस एलओसी की दिशा में आकर छिप गए हैं। ऐसे में मेंढर के जंगलों में आतंकियों के ठिकाने होने की आशंका है।