होम / Jammu & Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, देर रात से फायरिंग जारी

Jammu & Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, देर रात से फायरिंग जारी

Reepu kumari • LAST UPDATED : January 4, 2024, 8:22 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने रात करीब 10.30 बजे एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। पोस्ट में पुलिस की ओर से कहा गया है कि, “कुलगाम जिले के हदीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है।” कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं। फिलहाल इस पर अपडेट जारी है।

स्थानीय पुलिस की मानें तो भारतीय सेना और सीआरपीएफ मिलकर आतंक-विरोधी अभियान पर हैं। अभी भी कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ठंड बढ़ने के साथ ही आतंकी लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

आतंकियों के बढ़ते हलचल के कारण ही सेना के जवान कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर रहे हैं। ठंड के दिन आते ही पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ भी बढ़ जाती है।

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT