होम / Ragi Benefits: डायबिटीज से लेकर बच्चों तक सबके लिए रागी फायदेमंद है रागी, यहां जानिए कैसे?

Ragi Benefits: डायबिटीज से लेकर बच्चों तक सबके लिए रागी फायदेमंद है रागी, यहां जानिए कैसे?

Divya Gautam • LAST UPDATED : August 14, 2023, 9:04 pm IST

Indian News (इंडिया न्यूज़), Ragi Benefits: रागी एक तरह का अनाज है। दक्षिण भारत और खासतौर पर महाराष्ट्र में तो रागी बच्चों से लेकर बड़े सभी के खाने में किसी ना किसी प्रकार से शामिल होती है। फाइबर से भरपूर रागी वजन कम करने में मदद करती है। साथ ही इसमें कैल्शियम भी बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

रागी में एमिनो एसिड (amino acid) होता है जो शरीर में जमा फैट को कम करने में मदद करता है. साथ ही ज्यादा फाइबर और प्रोटीन होने की वजह से रागी खाने पर पेट फुल रहता है और भूख नहीं लगती है

रागी के फायदे-

1.रागी एक सुपरग्रेन है यानी इसे खाने से कई तरह के हेल्थ बेनिफिट होते है।

2.जो लोग ग्लूटन फ्री खाना चाहते हैं उनके लिये रागी की रोटी या चीला बेस्ट है क्योंकि इसमें ग्लूटन नहीं होता।

3.डायबिटीज वालों के लिये भी गेंहू की रोटी से ज्यादा अच्छी रागी की रोटी है क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा कम होती है।

4.रागी में आयरन भी काफी होता है इसलिये ये एनिमिक लोगों के लिए लाभकारी है।

5.बच्चों के लिये भी रागी फायदेमंद है और छोटे बच्चों को रागी देने से उनको भरपूर कैल्शियम मिलता है।

रागी को किस तरह से खायें

1.सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि रागी को अत्यधिक मात्रा में ना खाए। दिन में 1 या 2 डायट में रागी को शामिल रखें।

2.आप रागी के आटे से रोटी, चीला, डोसा, इडली या उपमा बना सकते हैं।

3.इसके अलावा रागी को पीसकर उसे दलिया की तरह बना सकते हैं।

4.साबुत रागी को सोक करके स्प्राउट्स की तरह खा सकते हैं।

5.बच्चों के लिये रागी के आटे का हलवा, दलिया बना सकते हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीक़ों की इंडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता। इनको केवल सुझाव की तरह समझे। इस तरह के किसी भी उपचार को मानने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।

ये भी पढ़ें- Health Tips : सुबह-सुबह न पिए एकदम कॉफी, वरना हो सकती है यह परेशानी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ship Damaged: रूस से भारत जा रहा जहाज बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से क्षतिग्रस्त, हूतियों ने किया था अटैक- Indianews
New York Earthquake: न्यूयॉर्क की धरती फिर कांपी, रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता का आया भूकंप -India News
Uttar Pradesh: अब तुम मेरी पत्नी नहीं…, भाई द्वारा रेप के बाद शख्स ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश- Indianews
Short Term Course After 12th: 12वीं पास के बाद कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, तुरंत ही मिलेगी नौकरी-Indianews
MDH Spices: मसालों में कीटनाशकों से कैंसर होने के आरोप बेबुनियाद, एमडीएच ने सभी आरोपों को किया खारिज -India News
UPSC में मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली बंंपर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई-Indianews
Joe Biden: सुंदर महिलाओं ने उन्हें अश्लील…, जो बाइडेन के बयान के बाद लोगों ने उड़ाया मजाक- Indianews
ADVERTISEMENT