Republic Day Parade Ticket 2026: रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड 2026 बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए टिकटों की बिक्री की घोषणा की है.
Republic Day Parade Ticket 2026
Republic Day Parade Ticket 2026: रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड 2026 बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए टिकटों की बिक्री की घोषणा की है. PIB दिल्ली द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, टिकट 5 जनवरी, 2026 से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होंगे. टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक चलेगी, जो रोज़ाना के कोटे की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. टिकट रोज़ाना सुबह 9 बजे से तब तक बेचे जाएंगे जब तक उस दिन का कोटा खत्म नहीं हो जाता.
टिकट रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाकर टिकट बुक करना होगा. बुकिंग के बाद अटेंड करने वालों को इवेंट के दिन बुकिंग के समय इस्तेमाल किया गया ओरिजिनल फोटो आईडी साथ लाना होगा. तीनों इवेंट के लिए वेन्यू पर आईडी चेक की जाएगी. इसके अलावा आप ऑफलाइन टिकट भी ले सकते हैं. इसके लिए 5 जनवरी से 14 जनवरी तक दिल्ली में छह काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर टिकट उपलब्ध रहेगी.
सेना भवन (गेट नंबर 5 के पास, बाउंड्री वॉल के अंदर)
शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास, बाउंड्री वॉल के अंदर)
जंतर मंतर (मुख्य गेट, बाउंड्री वॉल के अंदर)
संसद भवन (रिसेप्शन)
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (डी ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4 के पास)
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (कॉन्कोर्स लेवल, गेट नंबर 8 के पास)
26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 20 और 100 रुपये में ले सकेंगे. वहीं, 28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की कीमत 20 रुपये होगी. इसके अलावा 29 जनवरी की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए आपको 100 रुपए की टिकट खरीदनी होगी. बता दें कि इन तीनों प्रोग्रामों की टिकट मिलनी स्टार्ट 5 जनवरी से स्टार्ट हो गई है. इससे पहले की टिकट खत्म हो जाए और जगह भर जाए आपके लिए अपनी सीट बुक कर लेनी चाहिए. टिकट खरीदने के लिए इन आईडी और डिटेल्स चाहिए होगी. खरीदारों को एक ओरिजिनल फोटो ID कार्ड दिखाना होगा, जैसे:
आधार कार्ड
वोटर ID
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया ID कार्ड
रिपब्लिक डे परेड, फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दिन भी वही फोटो ID साथ रखना होगा. हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन होता है. इसमें देश की शानदार सैन्य झलक देखने को मिलती है. ज्यादातर लोग घर बैठकर टीवी पर इसे देखते हैं. लेकिन, अगर आप इस परेड का आनंद लाइव मौके पर देखना चाहते हैं तो टिकट बुक कर सकते हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रही लॉरेन बेल के चर्चे हर तरफ हो रहे…
The Great Indian Kapil Show Season 4: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 की…
Viral Fridge Cleaning Video: यूं तो सोशल मीडिया पर हर छोटी-छोटी चीजे वायरल होती है,…
Surya Gochar In Makar Rashi 2026 Horoscope: आज से 5 दिन बाद यानी 14 जनवरी…
अंडरटेकर ने अपनी लाइफ में 3 शादी की थी. 3 शादी से उनके 5 बच्चे…
Hair Fall And Care: बालों के सही विकास के लिए पोषक तत्वों की कमी को…