इंडिया न्यूज, मुंबई:
Katrina Kaif First Rasoi Chaunka Chardhana Rituals: बॉलीवुड हॉट कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में हनीमून के बाद मुंबई वापस लौटे हैं। वहीं अब उनकी शादी के बाद की रस्में शुरु हो गई है। दरअसल कैटरीना (Katrina Kaif) के ससुराल पहुंचने के बाद पहली रसोई की रस्म शुरू हुई।
ऐसे में आज कैटरीना ने पहली रसोई की रस्म की, जिसमें पंजाबन बहू ने ससुराल वालों के लिए मीठे में हलवा बनाया। कैटरीना ने बनाए हुए हलवे की फोटो भी शेयर की (share halwa photo) है। दरअसल शादी की बाद नई दुल्हन कैटरीना ने चौका चढ़ाना यानी पहली रसोई की रस्म की।
katrina kaif
इस दौरान पंजाब बहू ने विक्की और ससुराल वालों को अपने हाथ में हलवा बनाकर खिलाया। उन्होंने इसकी फोटो खुशी खुशी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, जिसे देख कहा जा सकता है कि कैटरीना भी ससुराल में पहली रसोई रस्म को लेकर कितनी खुश हैं।
कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कटोरी में हवला की फोटो शेयर करते हुए लिखी है- ‘मैंने बनाया, चौका चढ़ाना।’ बता दें कि कैटरीना के फोटो शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। हनीमून से लौटने के बाद ही कैटरीना विक्की के रंग में रंग गई है और अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रही है।
Also Read: Vicky Kaushal And Katrina Kaif शादी के बाद इस प्रोजेक्ट में एक साथ आएंगे नजर!
Read More: Miss World 2021 Postponed मिस इंडिया मानसा वाराणसी हुई कोरोना पॉजिटिव
Read More: John Abraham Birthday असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली
Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.