होम / Harda Blast: हरदा फैक्ट्री हादसे का आरोपी गिरफ्तार, भीषण विस्फोट मे अब तक 11 की गई जान

Harda Blast: हरदा फैक्ट्री हादसे का आरोपी गिरफ्तार, भीषण विस्फोट मे अब तक 11 की गई जान

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : February 7, 2024, 3:54 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इसे सुना। विस्फोट के कारण आसपास के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इलाका पूरी तरह जलकर राख हो गया है। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। करीब 200 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस मामले में मोहन सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही पटाखा फैक्ट्री के मालिक और इस हादसे के मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भागने की फिराक में था आरोपी 

बता दें कि, पुलिस ने मंगलवार रात 9 बजे राजेश अग्रवाल को राजगढ़ से पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक वह उज्जैन के रास्ते मध्य प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस ने राजेश के साथ ही सोमेश अग्रवाल और रफीक खान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को सारंगपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों पटाखा फैक्ट्री में पार्टनर हैं। सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को 50 पुलिसकर्मियों के साथ हरदा भेजा जाएगा, इसके लिए कानूनी तैयारी पूरी कर ली गई है।

अब तक 11 लोगों की हुई मौत 

जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज करीब तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे के वक्त पटाखा फैक्ट्री के अंदर करीब एक टन बारूद था। फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 50 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। बुलडोजर से मलबा हटाया जा रहा है।

एक्शन मोड में आई मोहन सरकार

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इस हादसे के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। एक अधिकारी ने बताया कि करीब 400 पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर भेजा गया है। कई दर्जन दमकल गाड़ियां और बुलडोजर भी मौके पर हैं। इस हादसे के बाद 60 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में पुलिस ने हादसे वाले दिन ही मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Best Color for Dusky Skin: सांवले रंग वालो पर खूब जंचती हैं इन रंगो की साड़ी, आज ही करें ट्राई-Indianews
ITR filing 2024-25: टैक्स रिटर्न दाखिल करने में आ रही परेशानी? यहां जानें इसके महत्वपूर्ण कागजात-Indianews
लुक पर नहीं कर पाएंगे यकीन, देशभक्ति गाना गाते Parineeti Chopra का पुराना वीडियो वायरल -Indianews
बॉयफ्रेंड के साथ सेक्सी लो-कट ड्रेस पहन डेट नाइट पर निकली Disha Patani, इस तरह दिए पोज -Indianews
Covid Vaccination Certificates: विवादों में घिरे कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर पोस्टर से हटाया गया पीएम मोदी का फेस-Indianews
Prajwal Revanna Case: भगवान कृष्ण का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे प्रज्वल, कांग्रेस नेता के बयान पर छिड़ा विवाद-Indianews
Salman Khan House Firing: हथियार सप्लायर के परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप, उठाई ये बड़ी मांग -Indianews
ADVERTISEMENT