India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Protest: भोपाल में महिला कांग्रेस ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बुधवार को शुरू हुआ और गुरुवार को भी जारी रहा। महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और अन्य अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने नेतृत्व किया। बता दें कि उन्होंने इस दौरान विभिन्न गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए रोशनपुर चौराहे पर धरना दिया, जिसमें कई महिला अधिकारी भी शामिल रहीं।
Read More: Jaipur News: 40 फीट सड़क पर बना दी 8 मंजिल की बिल्डिंग, सीएम ने लिया एक्शन
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने राजभवन की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इससे माहौल में तनाव पैदा हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बावजूद इसके, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एकजुट होकर अपने प्रदर्शन को जारी रखा और नारी आंदोलन की ताकत दिखाते हुए अपनी मांगों को मजबूती से रखा।
प्रदर्शन के दौरान, प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल को अचानक चक्कर आ गया, जिससे उन्हें कुछ देर के लिए बैठना पड़ा। इसके बावजूद, प्रदर्शन में कोई रुकावट नहीं आई और महिलाएं पूरी ताकत के साथ अपनी आवाज उठाती रहीं। महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर महिलाओं ने कड़े सवाल उठाए और सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपने हक की लड़ाई लड़ने में डटी रहीं।
Read More: MP Weather: तेज बारिश की बढ़ी संभावना, कहीं मौसम रहेगा साफ, जानें अपडेट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.